PM-Kisan: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार अगले कुछ दिनों में 20वीं किस्त जारी कर सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2025 में 19वीं किस्त किसानों के खातों में ट्रांसफर की थी, जिससे 9.8 करोड़ किसानों को लाभ मिला था, जिनमें 2.4 करोड़ महिलाएं थीं। इससे पहले अक्टूबर 2024 में 18वीं और जून 2024 में 17वीं किस्त जारी की गई थी।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan)
PM-Kisan योजना भारत सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह रकम तीन समान किस्तों में दी जाती है हर चार महीने में ₹2,000। यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजा जाता है, जिससे बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाती है और लाभ सीधे किसानों तक पहुंचता है।
PM-Kisan Mobile App और e-KYC की सुविधा
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2020 को PM-Kisan मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। यह ऐप योजना की वेबसाइट का एक सरल और प्रभावी वर्जन है, जो किसानों को अपनी जानकारी खुद अपडेट करने, आवेदन की स्थिति जानने और e-KYC पूरी करने जैसी सुविधाएं देता है।
2023 में इस ऐप में एक नई फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा जोड़ी गई, जिससे किसान अपने चेहरे को स्कैन करके e-KYC कर सकते हैं बिना OTP या फिंगरप्रिंट के। यह सुविधा खासकर दूरदराज के इलाकों में रहने वाले किसानों के लिए काफी उपयोगी साबित हुई है। आज देशभर में 5 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSC) इस योजना के लिए नामांकन और e-KYC प्रक्रिया में किसानों की मदद कर रहे हैं।
यह भी पढ़िए :- MP me sasti bijali: मध्यप्रदेश में अब मिलेगी 20 प्रतिशत सस्ती बिजली, इन्हें मिलेगा यह तोहफा
पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज (PM-Kisan)
PM-Kisan योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को कुछ अनिवार्य जानकारियां देनी होती हैं। इनमें लाभार्थी का नाम, जन्म तिथि, बैंक खाता नंबर, IFSC/MICR कोड, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक पासबुक में उपलब्ध अन्य जानकारियां शामिल हैं। इसके अलावा अगर किसी किसान का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो डाक विभाग की मदद से यह कार्य भी कराया जा सकता है।

e-KYC अनिवार्य है बिना e-KYC के किसी भी किसान को अगली किस्त का लाभ नहीं मिल सकता है। इसलिए सभी किसानों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपना e-KYC पूरा कर लें।
यह भी पढ़िए :- fake pesticides: नकली कीटनाशक रैकेट का भंडाफोड़; 7 सालों से चल रहा था कारोबार, 11 राज्यों में साम्राज्य
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com