
CM Kisan 3rd Installment : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अध्यक्षता में 6 मार्च को कृषि एवं सहकारिता सम्मेलन जिला भिंड में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (CM Kisan) वर्ष 2023-24 की तृतीय किस्त की राशि 1816 करोड़ का वितरण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।
प्रदेश के 80 लाख किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से इस राशि का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से खरीफ 2023 का दावा भुगतान भी किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12.20 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का प्रसारण जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा। जिला स्तर पर यह कार्यक्रम कृषि उपज मंडी बडोरा में आयोजित किया जाएगा। जिले के समस्त हितग्राही वेब कॉस्ट https://webcast.gov.in/mp/cmevents लिंक के माध्यम से जुडक़र कार्यक्रम को देख व सुन सकेंगे।
प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से करेंगे संवाद (CM Kisan 3rd Installment)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 6 मार्च को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों की दीदियों से शासन की विभिन्न योजनाओं एवं महिला सशक्तिकरण पर संवाद किया जाएगा।
यह कार्यक्रम जिला स्तर पर राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला बाल विकास विभाग एवं नगर पालिका परिषद बैतूल के समन्वय से जयवंती हॉक्सर शासकीय महाविद्यालय ऑडिटोरियम के हॉल में प्रात: 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।
- यह भी पढ़ें : Jokes in Hindi : पप्पू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है, इंस्पेक्टर…
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हेमंत खंडेलवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता मालवीय मौजूद रहेगी। कार्यक्रम में 500 महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा प्रधानमंत्री का संबोधन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देखा जाएगा। यह कार्यक्रम जिले के समस्त विकासखंडो, नगर पालिकाओं में भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
कार्यक्रमों में यह रहेंगे मुख्य अतिथि (CM Kisan 3rd Installment)
आमला विकासखंड के ग्राम बोरदेही में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, आठनेर विकासखंड के ग्राम हिड़ली में मुख्य अतिथि के रूप में भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी के नर नारायण मंदिर चोपना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गंगा उईके रहेंगी।
- यह भी पढ़ें : SSC Recruitment 2024 : सीएपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती, बस होनी चाहिए ये योग्यता, जल्द करें आवेदन
इसी तरह मुलताई के दुनावा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मुलताई चंद्रशेखर देशमुख, चिचोली विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामजीलाल उईके, भैंसदेही के ग्राम गुदगांव में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य रेखा पांसे रहेंगी।
- यह भी पढ़ें : Betul News : खेलते-खेलते रेलवे स्टेशन पहुंचा मासूम, सूचना पर पुलिस ने तलाश कर परिजनों को सौंपा
भीमपर विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री कमलेश सिंह, प्रभातपट्टन विकासखंड में आयोजित कार्यक्रम में जिपं सदस्य कंचन कास्लेकर तथा शाहपुर के ग्राम भौंरा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक गीता उईके मुख्य अतिथि रहेगी।
- यह भी पढ़ें : Funny Chutkule: पति- मैं शिमला जा रहा हूं, पत्नी- मैं भी आती हूं मुझे शॉल लेनी है, पढ़ें मजेदार जोक्स…