Funny Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।
इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : पप्पू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है, इंस्पेक्टर…
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है। (Funny Jokes)
पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है।
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
पत्नी हंसके- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए !
टीचर- बताओ, दुनिया का सबसे पुराना जीव कौन सा है?
श्याम- जेबरा
टीचर- वो कैसे?
श्याम- वो ब्लैक एंड व्हाइट है न सर।
इसके बाद संता पर टीचर ने कर दी थप्पड़ की बरसात
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : सोचो अगर डॉक्टर फिल्म बनाते तो क्या नाम होते, कभी खांसी कभी जुकाम , कहो ना बुखार है….
टीवी पर फैशन शो देख रहे
पति के सामने खड़ी होकर पत्नी बोली…
पत्नी-अब भी तुम ये सब देखते हो ?
पत्नी-सासु मां की कसम,
इन्हें मैं नफरत निगाहों से देख रहा हूं।
टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे- शहद !
टीचर- पतली बकरी?
बच्चे- दूध !
टीचर- और मोटी भैंस ?
बच्चे- होमवर्क !
दे…थप्पड़ पे थप्पड़..
- यह भी पढ़ें: Funny Chutkule: पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया… पति तिलमिला उठा और पूछा, पढ़ें मजेदार जोक्स…
लड़की वाले शादी के लिए देखने आ रहे थे।
पापा- बेटा लड़की वाले आ रहे हैं,
उनके सामने थोड़ी लंबी-लंबी फेंकना।
लड़की वालों के आते ही
बेटा बोला- पापा जरा चाबी देना,
वो प्लेन धूप में खड़ा कर दिया है,
अंदर कर देता हूं।
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?
पति- नहीं फेंक दो, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और
भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे
वह क्या भूखी प्यासी होगी।
- यह भी पढ़ें: Funny Chutkule: पप्पू और उसके बेटे के बीच की बात सुन नहीं रुकेगी आपकी हंसी, पढ़िए मजेदार जोक्स…
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं। इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇