बड़ी खबरें

chehre pe chamak lane ke upay: चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लगाए ये फेस पैक, मिलेगा खिला-खिला निखार

chehre pe chamak lane ke upay: चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लगाए ये फेस पैक, मिलेगा खिला-खिला निखार

chehre pe chamak lane ke upay: चेहरे को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए स्किन पर सही चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। अक्सर हम सभी अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए न जाने कितने उपाय करते हैं। महंगे ट्रीटमेंट, क्रीम और मेकअप। इन सभी चीजों के बावजूद भी स्किन डल पड़ने लगती है। इसलिए कहा जाता है कि हमेशा नेचुरल चीजों को ही प्राथमिकता देनी चाहिए।

एलोवेरा पैक ही क्यों?  chehre pe chamak lane ke upay

एलोवेरा जेल में मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैं। एलोवेरा से स्किन हाइड्रेट रहती है जो आपके चेहरे को सुपर फ्रेश लुक देती है। इसलिए आप अपनी डल स्किन को ब्राइट बनाने के लिए एलोवेरा मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

डल स्किन के कारण

  • फ्री रेडिकल्स भी हमारी स्किन को डैमेज करते हैं। इसकी वजह से चेहरे का नूर छिन जाता है।
  • अगर आप मेकअप रिमूव नहीं करके सोती हैं तो यह भी सुस्त त्वचा का कारण बन सकता है।
  • अत्यधिक स्ट्रेस के कारण भी चेहरा डल पड़ने लगता है। इसलिए तनाव न लें।
  • त्वचा को एक्सफोलिएट न करने से भी त्वचा डल नजर आने लगती है।

chehre pe chamak lane ke upay: चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लगाए ये फेस पैक, मिलेगा खिला-खिला निखार

डल स्किन के लिए एलोवेरा पैक

एलोवेरा

आधा चम्मच हल्दी

थोड़ा सा शहद

ऐसे करें तैयार

एलोवेरा के पत्ते से जेल निकाल लें। स्मूद पेस्ट के लिए आप जेल को मिक्सी में पीस भी सकती हैं।

अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा सा शहद डालें।

अब इसे अच्छे से मिला लें।

लीजिए तैयार है आपका डल फेस के लिए एलोवेरा फेस पैक।

chehre pe chamak lane ke upay: चेहरे को खूबसूरत बनाए रखने के लगाए ये फेस पैक, मिलेगा खिला-खिला निखार

इस तरह करें इस्तेमाल? chehre pe chamak lane ke upay

साफ हाथों से इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।

कुछ ही देर में पैक सूख जाए। यानी करीब 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

अगर आप चाहती हैं कि आपका चेहरा एकदम ग्लो करने लगे तो दिन में दो बार सुबह-रात इस फेस पैक का उपयोग करें।

Related Articles

Back to top button