Patni naraz hai: नाराज पत्नी फोन नहीं उठा रही, साहब 7 दिन की छुट्टी दे दीजिए, वायरल हुआ कांस्टेबल का आवेदन
Patni naraz hai: यूपी के महाराजगंज जिले में एक कॉन्स्टेबल ने एसपी को छुट्टी के लिए पत्र में ऐसी वजह लिखी जिसे पढ़कर किसी को भी हंसी आ जाए। यह पत्र अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कई लोग कॉन्स्टेबल की स्थिति पर सहानुभूति भी दिखाते नजर आए।
कॉन्स्टेबल ने पत्र में दावा किया है कि हाल ही में उसकी शादी हुई है, लेकिन छुट्टी नहीं मिलने से उसकी पत्नी नाराज हो गई और फोन नहीं उठा रही। जब वह उसे फोन करता है तो वह मां को दे देती है।
- Also Read: Side Effect of Rusk : चाय के साथ टोस्ट-रस्क खाने वाले हो जाए सावधान, होते है ये बड़े नुकसान
एक महीने पहले ही हुई शादी | Patni naraz hai
अपने पत्र में कॉन्स्टेबल ने एसपी को बताया कि 1 महीने पहले ही उसकी शादी हुई है। शादी के बाद से पत्नी की विदाई हुई तो वह ड्यूटी पर वापस आ गया। अब उसे छुट्टी नहीं मिल रही तो पत्नी ने नाराज होकर बात करना बंद कर दिया है। वह कई बार फोन करता है, लेकिन पत्नी फोन नहीं उठाती। अगर उसने फोन उठाया भी तो मां को दे देती है। घर में किसी को भी फोन करने पर वह बात नहीं करती। ऐसे में वह बहुत परेशान है।
10 जनवरी को आने का वादा किया था
कॉन्स्टेबल ने पत्र में यह भी बताया कि 10 जनवरी को उसके भतीजे का जन्मदिन है और उन्होंने पत्नी से वादा किया था कि वह जन्मदिन पर घर आएंगा। ऐसे में उन्हें 7 दिन का सीएल प्रदान करने की कृपा की जाए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पत्र
कांस्टेबल द्वारा एसपी से छुट्टी के लिए लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बता दे कि इस कॉन्स्टेबल की 5 दिन की छुट्टी अप्रूव हो गई है।