Oppo A56s 5G: ओप्पो ने लांच किया सस्ता 5G फोन, 5000mAh बैटरी और 256 जीबी की है स्टोरेज
Oppo A56s 5G: Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A56s 5G लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ए56एस 5जी को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट उपलब्ध कराया गया है। ओप्पो का यह फोन 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि यह नया फोन हद तक Oppo A56 5G जैसा ही है। नए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। बता दें कि अक्टूबर, 2021 में कंपनी ने Oppo A56 5G लॉन्च किया था।
Oppo A56s 5G price
Oppo A56s 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,099 चीनी युआन यानी करीब 13,322 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,299 चीनी युआन यानी करीब 15,748 रुपये रखी गई है। इसे JD.com पर खरीदने के लिए लिस्ट किया गया है। ओप्पो के इस फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Oppo A56s में कंपनी 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ एलसीडी पैनल दे रही है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 OS पहले से इंस्टॉल आता है जिस पर ColorOS UI मिलती है। ओप्पो A56s 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट ऑफर कर रही है।