Car Me Aag : बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के सारणी क्षेत्र में स्थित शोभापुर कॉलोनी में एक कार में एलपीजी गैस भरते समय आग लग गई। इससे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने स्थित दुकान संचालकों और राहगीरों में अफरा तफरी मच गई।
लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक जलती हुई कार आगे बढ़ती हुई बीच सड़क पर आ पहुंची। जलती कार को आगे बढ़ कर सड़क पर आते देख लोगों में हड़कंप मच गया। दमकल ने मौके पर पहुंच कर काबू पाया। अन्यथा साप्ताहिक बाजार होने से एक बड़ा हादसा हो जाता।
बताया जा रहा है कि शोभापुर कॉलोनी स्थित खान साइकिल स्टोर में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर से कार में गैस भरी जा रही थी। इसी दौरान अचानक अल्टो कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। धुएं का गुबार दूर तक नजर आ रहा था। घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस और दमकल को दी गई।
यहाँ देखें आग का वीडियो…⇓
बुलानी पड़ी दूसरी दमकल भी (Car Me Aag)
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। करीब एक घंटे बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो नगर पालिका की दूसरी दमकल घटना स्थल पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया।
लोगों का लग गया हुजूम (Car Me Aag)
साप्ताहिक बाजार के दिन शोभापुर कॉलोनी में स्टेट बैंक के सामने आगजनी की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में व्यापारी और आम लोग मौके पर पहुंच कर जानकारी लेते रहे। इधर चौकी प्रभारी दिलीप यादव और पुलिस बल ने घटना स्थल से लोगों को दूर किया।
- यह भी पढ़ें: Optical illusions : दिमाग की घोड़े दौड़ाओ और बताइए इस तस्वीर में गेंदों के बीच कहां छिपी है बटन…
इन्हें भी पहुंचा आग से नुकसान (Car Me Aag)
बताया जाता है कि कार और साइकिल स्टोर में आग लगने के अलावा एक कपड़े और हेयर सेलून को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। इसके साथ ही एक स्कार्पियो वाहन को भी नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇