Jaya Kishori New Song : (मुंबई)। पूरा देश इस समय होली के त्यौहार को लेकर उत्साहित है। ऐसे में टी सीरीज अपने फैंस के लिए होली का एक गाना लेकर आए हैं जिसका नाम है “आज बिरज में होली रे रसिया।” नीति मोहन और जया किशोरी ने इस गाने को स्वरबद्ध किया है वहीं राज आशु द्वारा कंपोज्ड इस गाने को सीपी झा ने लिखा है। यह गाना निश्चित रूप से दर्शकों को पसंद आएगा।
लवेश नागर द्वारा निर्देशित यह म्यूजिक वीडियो होली के सार और उसकी महिमा को प्रकाशित करता है। इस म्यूजिक वीडियो में नीति मोहन और जया किशोरी ने दिल को छू जाने वाली कहानी दर्शकों के समक्ष पेश की है, कि किस तरह होली के त्यौहार के अवसर पर लोग सारे मतभेदों को भूल कर एक नयी शुरुवात करते हैं।
- यह भी पढ़ें: Optical illusions : दिमाग की घोड़े दौड़ाओ और बताइए इस तस्वीर में गेंदों के बीच कहां छिपी है बटन…
यहां देखें वीडियो (Jaya Kishori New Song)…
नीति मोहन कहती हैं, “होली मेरे लिए बेहद खास है और मैं आज बिरज में होली रे रसिया का हिस्सा बन कर बेहद खुश हूँ। यह क्षमा, प्यार, एक जुटता का आनंदमय उत्सव है और मुझे उम्मीद है कि यह गाना हर जगह के दर्शकों को पसंद आएगा।”
जया किशोरी कहती हैं कि, “होली यह अतीत में की गई सारी शिकायतों को दूर कर एकता और सौहार्द की भावना को एक्सेप्ट करने का त्यौहार है। ‘आज बिरज में होली रे रसिया’ त्यौहार के वास्तविक सार को दर्शाता है और मैं इस गाने को दर्शकों के समक्ष पेश करते हुए बेहद उत्साहित हूँ।”
नीति मोहन और जया किशोरी द्वारा स्वरबद्ध किये गए इस गाने को टी सीरीज ने प्रोड्यूस किया है। राज आशु द्वारा कंपोज्ड इस गाने को सीपी झा ने लिखा है। लवेश नागर ने इस म्यूजिक वीडियो को निर्देशित किया है। यह गाना टी सीरीज के चैनल पर उपलब्ध है।
- यह भी पढ़ें: GK Question : वो कौन सी चीज है जिसकी आंखें है पर वो अंधी है, पैर है पर लंगड़ी है, मुंह है पर मौन है, बताओ वह क्या है?
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇