Cable Theif arrest: बिजली के खंभों से चुरा लिए थे केबल, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक लाख से ज्यादा का माल जब्त


बैतूल। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में हाल ही में चोरों ने बिजली के 10 खंभों से केबल चुरा लिए थे। इसकी शिकायत पर पुलिस ने चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी किए गए केबल भी जब्त कर लिए हैं। आरोपियों से एक लाख से ज्यादा का माल बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर 2023 को फरियादी दीपचन्द पिता अजुदी चौरे उम्र 56 साल निवासी- शाहपुर (लाईनमेन) ने थाना आकर रिपोर्ट की कि 17-18 सितंबर की दरम्यानी रात में अज्ञात चोरों के द्वारा विस्थापित वन ग्राम नया निशाना में खेतों में लगी 10 खंभों की बिजली की थ्री फेज केबल चुरा ली है। रिपोर्ट पर थाना शाहपुर में धारा 379 का अपराध कायम किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल थाना प्रभारी एबी मर्सकोले के द्वारा उप निरीक्षक रवि ठाकुर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु टीम गठित की गई। अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु प्रयास किये गये।

बिजली ठेकेदार के द्वारा जिस कर्मचारी से उक्त लाईन लगाने का काम कराया गया था उस पर संदेह होने पर उक्त कर्मचारी राजेश उइके पिता नन्दलाल उड़के उम्र 23 साल निवासी ग्राम झालपुरा थाना केसला जिला नर्मदापुरम को अभिरक्षा में लेकर हिकमत-अमली से पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसने बताया कि मैंनें अपने साथी तुलाराम उईके और दुर्गेश कुमरे के साथ मिलकर रात में खंभों से केबल निकालकर चोरी की है। चोरी की गई केबल को आरोपियों की निशादेही पर जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजेश उइके पिता नन्दलाल उईके उम्र 23 साल ग्राम झालपुरा थाना केसला जिला नर्मदापुरम, तुलाराम पिता छतरपाल उइके उम्र 24 साल निवासी ग्राम खखरापुरा थाना केसला जिला नर्मदापुरम और दुर्गेश पिता शम्भुलाल कुमरे उम्र 20 साल निवासी ग्राम झालपुरा थाना केसला जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) शामिल हैं।

आरोपियों के पास से पुलिस ने बिजली केबल कीमती करीबन 70,000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल (कुल कीमत एक लाख पांच हजार रुपये) जब्त की है। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी एबी मर्सकोले, एसआई रवि ठाकुर, एएसआई रामस्वरुप रघुवंशी, कांस्टेबल विजय चौरे, शिवेन्द्र तोमर, करण, सैनिक दिनेश और बालकिशन की विशेष भूमिका रही।