Bhopal-Nagpur National Highway: मध्यप्रदेश में बैतूल से राजधानी भोपाल तक का सफर जल्द ही और महंगा होने वाला है। नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र में कुंडी टोल प्लाजा भी जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। यहां पर टोल वसूली कभी भी शुरू की जा सकती है। बैतूल से भोपाल के बीच यह तीसरा टोल प्लाजा होगा। इस नेशनल हाईवे पर पहले से ही 2 टोल प्लाजा स्थित हैं।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को महाराष्ट्र से कनेक्टिविटी देने वाले बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे क्रमांक-46 की कुल दूरी 179 किलोमीटर है। इस हाईवे का बैतूल-इटारसी सेक्शन अभी पूरी तरह से कंपलीट भी नहीं हुआ है। खासतौर से बैतूल जिले में स्थित बरेठा घाट पर तो अभी काम शुरू भी नहीं हो पाया है। खस्ताहाल सड़क के चलते यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं।
अभी इतना लगता है इस हाईवे पर टोल (Bhopal-Nagpur National Highway)
बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर पहले से ही 2 टोल प्लाजा है। इनमें से पहला टोल प्लाजा नर्मदापुरम के बाद बगवाड़ा में पड़ता है। यहां पर जाते समय 115 और वापसी में 55 रुपये का टोल टैक्स लगता है। वहीं दूसरा टोल प्लाजा औबेदुल्लागंज के पास बिशनखेड़ा पर है। यहां पर जाते समय 40 रुपये और वापसी में 20 रुपये का टोल लगता है। इस तरह कार से भोपाल जाने और आने में कुल 230 रुपये का टोल टैक्स लग जाता है। अब कुंडी टोल प्लाजा भी चालू हो जाने पर टोल का खर्च और बढ़ जाएगा।
ग्रामीणों ने की छूट दिए जाने की मांग (Bhopal-Nagpur National Highway)
इधर शाहपुर तहसील के ग्राम कुण्डी परिक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बने टोल प्लाजा से आवागमन में छूट दिए जाने की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच वीरेंद्र सिंह उईके के नेतृत्व में ग्राम वासियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामवासियों ने बताया कि नवनिर्मित टोल प्लाजा का कार्य ग्राम कुण्डी के परिक्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में संचालित है, जो आगामी दिनों में प्रारंभ हो जाएगा। शासन की नीति व सरकार की मंशा अनुरूप राष्ट्रीय स्तर पर राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए टोल प्लाजा से आने और जाने वाले वाहनों से निर्धारित राशि का भुगतान लिया जाएगा। बगैर भुगतान के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।
कुंडी के आसपास है आधा दर्जन ग्राम (Bhopal-Nagpur National Highway)
सरपंच श्री उईके ने बताया कि ग्राम कुंडी के आसपास 5 से 6 गांव हैं। इन ग्रामों के कृषकों और ग्रामीणों को विद्युत कार्यालय, तहसील, एसडीएम ऑफिस, जनपद कार्यालय, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि सहित अन्य कार्यों के लिए ग्राम कुंडी से शाहपुर आना-जाना पड़ता है। ऐसे में कुण्डी परिक्षेत्र में बने टोल प्लाजा पर ग्रामीणों को निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। अधिकांश ग्रामीण कृषि तथा मजदूरी कार्य करते हैं। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने कुंडी परिक्षेत्र में बने टोल प्लाजा से आवागमन में राशि में छूट दिए जाने की मांग की है।