
Betul Update : बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस (IAS Amanbir Singh Bains) ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी 10 दिनों के अंदर सभी राजस्व संबंधी लंबित प्रकरणों (Pending matters of revenue) में विशेष सुनवाई (Special Hearing) कर शिकायतों का निराकरण करें।
श्री बैंस ने कहा कि विगत माह में निर्वाचन प्रक्रिया एवं आचार संहिता के कारण प्रकरणों में सुनवाई नहीं हो पाने से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन एवं राजस्व से संबंधित प्रकरण बड़ी संख्या में लंबित हैं। (Betul Update)
- यह भी पढ़ें : Preetam Pyare New Film : ‘प्रीतम प्यारे’ अब ‘मुंडा रॉकस्टार’ से मचाएंगे धमाल, इस तारीख को हो रही रिलीज
उन्होंने कहा कि अधिकारी समय सीमा में गुण-दोष के आधार पर आदेश पारित कर आरसीएमसी पोर्टल पर स्थिति दर्ज करें एवं यथा समय पक्षकारों को आदेश का पालन भी कराया जाना सुनिश्चित करें। (Betul Update)
कलेक्टर श्री बैंस ने जारी आदेश में लंबित प्रकरणों के निराकरण के संबंध में लेख किया कि अनुविभागीय स्तर पर कार्रवाई की समीक्षा स्वयं अनुविभागीय अधिकारी करेंगे एवं जिला स्तर पर अपर कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। (Betul Update)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : वाकई में है आपकी नजरें तेज तो तस्वीर में छिपे दूसरे जिराफ को 10 सेकंड में ढूंढकर बताओ
जिस राजस्व न्यायालय में प्रतिदिन प्रकरणों में सुनवाई अथवा निराकरण संबंधी कार्रवाई संतोषजनक नहीं पाई जाए, उस न्यायालय की जानकारी से तत्काल कलेक्टर को अवगत कराया जाएं। (Betul Update)
- यह भी पढ़ें : Santoshi Mata Bhajan: लक्ष्मी माता के इस प्यारे भजन से करें दिन की शुरूआत “आज शुक्रवार है”…
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com