Betul samachar: बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाडे द्वारा मंगलवार को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनवाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टर और अन्य कर्मचारी नदारद मिले। इस पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी करने के साथ ही भविष्य के लिए चेतावनी भी दी गई है।
सीएमएचओ डॉ. हुरमाड़े ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र जामठी का औचक निरीक्षण किया। जामठी में एएनएम श्रीमती आशा उबनारे एवं श्रीमती सुनीता पवार सत्र स्थल से अनुपस्थित पाई गईं। टीकाकरण सत्र प्रारंभ नहीं होने से सीएमएचओ डॉ. हुरमाड़े द्वारा कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर सत्र प्रारंभ करने में आइंदा कभी कोई गलती न हो इसका ध्यान रखा जाये।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लापाझिरी (Betul samachar)
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लापाझिरी में सीएमएचओ डॉ हुरमाड़े को बंधपत्र चिकित्सक डॉ हर्षित श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले, एएनएम श्रीमती विन्ध्येश्वरी पवार भी अनुपस्थित मिलीं। माह जून के 17 दिवसों में केवल 4 संस्थागत प्रसव की उपलब्धि पाये जाने पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुये संस्थागत प्रसव संख्या बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। लापाझिरी में डॉ हुरमाड़े ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे मरीजों से मिल रहे उपचार की जानकारी प्राप्त की।
आंगनवाड़ी केंद्र गौंडी मोहल्ला धौल (Betul samachar)
डॉ हुरमाड़े ग्राम धौल के आंगनवाड़ी केन्द्र गौंडी मोहल्ला का निरीक्षण किया। टीकाकरण सत्र स्थल पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती करिश्मा माथनकर एवं एएनएम श्रीमती कविता पवार अनुपस्थित पाई गई। सीएमएचओ डॉ हुरमाड़े एवं डीआईओ डॉ प्रांजल उपाध्याय के पहुंचने तक प्रात: 11 बजे भी टीकाकरण सत्र प्रारंभ नहीं हुआ था। डॉ हुरमाड़े ने स्वयं सत्र प्रारंभ करवाया एवं सख्त ताकीद की एवं कहा कि समय पर उपस्थित होकर सत्र प्रारंभ करना अत्यंत आवश्यक है।
माताओं और बच्चों से की चर्चा (Betul samachar)
आंगनवाडी केन्द्र में उन्होंने माताओं एवं बच्चों से चर्चा कर शासन की योजनाओं की हितग्राहियों तक पहुंच की जांच की। उन्होंने संबंधित स्वास्थ्य कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समस्त महिलाओं की एनीमिया की जांच सुनिश्चित की जाये ताकि एनीमिया की स्थिति में समय पर पूर्ण उपचार प्रदाय किया जा सके।

उप स्वास्थ्य केन्द्र गजपुर (Betul samachar)
सीएमएचओ डॉ हुरमाड़े ने उप स्वास्थ्य केन्द्र गजपुर में निरीक्षण के दौरान टीकाकरण सत्र देरी से प्रारंभ होने पर नाराजगी जताई एवं समय पर उपस्थित होने हेतु एनएनम श्रीमती ममता टेकाम को निर्देशित किया। टीकाकरण में आई माताअें को कुपोषण के संबंध में चिकित्सकीय खतरों से अवगत कराया गया।
- Read Also: Ladli behna yojana: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को 250 रुपये का शगुन, यहां खुलेगा नया कॉलेज
गैरहाजिर कर्मचारियों को नोटिस (Betul samachar)
सीएमचओ डॉ. हुरमाड़े ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुये समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है कि व्हीएचएनडी अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिस दिन हितग्राहियों को प्रमुख सेवाऐं प्रदाय की जाती हैं जो स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है। इस प्रकार की लापरवाही कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी। (Betul samachar)
- Read Also: Cabinet Meeting MP: बड़ा तोहफा… एमपी में 5 लाख कर्मचारी होंगे पदोन्नत, मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला
मुख्यालय पर रहे मैदानी अमला (Betul samachar)
सभी मैदानी अमला समय पर अपने मुख्यालय पर रहकर बेहतर चिकित्सा उपचार आमजन को उपलब्ध कराये। किसी प्रकार की भी मरीजों एवं हितग्राहियों के साथ की जाने वाली लापरवाही कठोर एवं दंडात्मक अनुशासनात्मक कार्यवाही का कारण बनेगी। इस दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रांजल उपाध्याय एवं अंतरा फाउंडेशन की टीम मौजूद रही। (Betul samachar)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com