Betul Samachar: घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, झूठी शिकायत का आरोप

By
On:

Betul Samachar: घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, झूठी शिकायत का आरोप

▪️ प्रवीण अग्रवाल, घोड़ाडोंगरी

Betul Samachar: बैतूल जिले की नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। वे सामूहिक रूप से घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी भी पहुंचे और यहां ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नगर परिषद के ही एक कर्मचारी पर झूठी शिकायत करने का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायत वापस लिए जाने तक हड़ताल पर रहने का ऐलान किया है। उन्होंने शिकायत करने वाले कर्मचारी को घोड़ाडोंगरी नगर परिषद से हटाने की मांग भी की है।

सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि नगर परिषद में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 नारायण राव घोरे द्वारा अजाक थाना बैतूल में नगर परिषद कर्मचारी संजय कुमार साहू की झूठी शिकायत की गयी है। भविष्य में यह घटना परिषद के किसी अन्य कर्मचारी के साथ भी हो सकती है। इसलिए हम निकाय के समस्त कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होंगे।

शिकायतकर्ता द्वारा झूठी शिकायत वापस लिये जाने की स्थिति में ही हम सभी कर्मचारी कार्य पर उपस्थित होंगे। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हेमंत पटवा, चंदा रैकवार, राजकुमार उइके, उमेश उइके, ओम प्रकाश पवार, राहुल पाटणकर शिवदास सिरसाम, बलराम कहार, शुभम सिनोटिया, राजू तुमराम, महेश पाखरे, राहुल उइके, पायल मालवीय, रोहित यादव, शिवशंकर पारदी, महेश यादव सहित अन्य कर्मचारी शामिल है।

Betul Samachar: घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, झूठी शिकायत का आरोप

यह हुआ था घटनाक्रम (Betul Samachar)

हड़ताल पर गए कर्मचारियों ने बताया कि नारायण घोरे का पिछले महीने ही घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में तबादला हुआ है। वे दो-दो, तीन-तीन दिन तक कार्य पर उपस्थित नहीं होते थे। इसके बाद आकार सभी दिनों की हाजरी लगा देते थे। इसके अलावा लाड़ली बहना योजना के कैंप में भी उपस्थित नहीं होते थे। दोपहर 12 बजे आते थे और 4 बजे चले जाते थे। इससे कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा था। इसी को लेकर उनसे चर्चा कर समझाइश देने की कोशिश की जा रही थी। वहीं उन्होंने किसी की कोई बात सुने बगैर अजाक थाने में रिपोर्ट करने का कहा और उठकर चले गए। इसके बाद शिकायत भी कर दी। इसी के विरोध में कर्मचारियों ने यह कदम उठाया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News