Betul Samachar : बिजली लाइन में फाल्ट, जोरदार आवाज के साथ निकली चिंगारी
Betul Samachar : ग्राम बोरगांव में आज बिजली कंपनी ने ग्रामीणों को दीपावली का एहसास करा दिया। सुबह-सुबह यहां की इंदिरा कॉलोनी में बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते बिजली लाइन में जोरदार आवाज के साथ चिंगारी निकली। इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar : ग्राम बोरगांव में आज बिजली कंपनी ने ग्रामीणों को दीपावली का एहसास करा दिया। सुबह-सुबह यहां की इंदिरा कॉलोनी में बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते बिजली लाइन में जोरदार आवाज के साथ चिंगारी निकली। इससे बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना से ग्रामीणों में दहशत है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कॉलोनी वालों ने पहले ही कई बार बिजली कंपनी में शिकायत दर्ज करवाई है। बावजूद इसके अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी के चलते आज यह हादसा हो गया।
ग्राम के सतीश बडोदे, सोनू गुजरे, सुनील रसौले, योगेश धोटे, कमलेश बरडे एवं अन्य से मिली जानकारी के अनुसार आज यहां पर दाढ़ी-कटिंग करवाने आए थे। उसी समय अचानक लाइन फाल्ट हुई।
लाइट में ऐसा फाल्ट आया और जोरदार चिंगारी निकली कि हम दो लोग उसकी चपेट में आते-आते बाल-बाल बचे। इस बारे में चिचोली के अधिकारी अहिरवार साहब को फोन भी लगाया और कुछ दिन पहले हम बिजली ऑफिस चिचोली भी गए थे।
यहां देखें बिजली लाइन में फाल्ट का वीडियो…
उस समय उन्होंने बोला था कि हम कल आ रहे हैं, लेकिन आज तक गांव में कोई नहीं आया। कोई सुधार नहीं होने से ही आए दिन ग्राम में लाइट फाल्ट होते रहती है। कुछ दिन पहले देशमुख जी के ऊपर केबल तार उनसे से 2 फीट दूर गिर गए थे। वे भी बाल-बाल बच गए। अन्यथा उस दिन भी बड़ी घटना हो सकती थी।
तीन-चार साल पहले भी यहां ग्राम में दो व्यक्तियों की बिजली विभाग की लापरवाही से जान जा चुकी है। उसके बाद भी बिजली कंपनी कोई ध्यान नहीं दे रही है। बिजली बिल की बात करें तो हमारा पूरा बिल जमा है। इसके बाद भी कर्मचारी लाइट सुधारने को आते हैं तो सही तरीके से कार्य नहीं करते हैं।
- Read Also : Kanguva Movie : ‘कंगुवा’ के मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर की काउंटडाउन की शुरुआत, रिलीज में सिर्फ 50 दिन बाकी
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com