
Betul News : (बैतूल)। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी निवासी दंपती पिछले कई दिनों से लापता थे। इनमें से महिला का शव एक गन्नाबाड़ी में पड़ा मिला है। महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं महिला का पति लापता है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही बैतूलबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
बैतूलबाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुड़ी निवासी महिला अनिता और उसका पति पतिराम पिछले एक पखवाड़े से लापता थे। इनके लापता होने की शिकायत बैतूलबाजार थाने में दर्ज कराई गई थी। लापता दंपती में से रविवार की शाम को ग्राम सिंगनवाड़ी में एक खेत में महिला अनिता बाई का शव गन्नाबाड़ी में पड़ा मिला। शव कई दिन पुराना होने से बॉडी गल गई थी। कपड़ों के आधार पर महिला के बेटों ने मृतिका की पहचान की है।
महिला के शरीर पर चोट के निशान होने के कारण हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती तब तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाएगा।
पति की मौत के बाद जेठ से की थी शादी
पुलिस के मुताबिक महिला अनिता के पति रामजी का कई दिन पहले ही निधन हो गया था। पति के निधन के बाद महिला ने अपने जेठ पतिराम के साथ विवाह कर लिया था और दोनों एकसाथ नयन वर्मा के खेत में मजदूरी का काम करते थे। कुछ दिनों से महिला अनिता और उसका पति पतिराम लापता थे। इधर-उधर दोनों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। परिजनों ने इसकी शिकायत बैतूलबाजार थाने में दर्ज कराई थी।
रविवार को महिला का शव सिंगनवाड़ी में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। महिला का पति अभी भी लापता है। पुलिस लापता पति की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उपनिरीक्षक जुगलकिशोर ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद घटना के संबंध में और जानकारी मिल पाएगी।
- Also Read: Betul News: कुएं में पड़े थे तेंदुआ और बंदर के शव, वन विभाग ने कराया पीएम, हाईवे पर भिड़े बस और डंपर
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇