Betul News Today : ताप्ती नदी में डूबने से युवक और डांस कर रहे शिक्षक की मौत

Betul News Today : ताप्ती नदी में डूबने से युवक और डांस कर रहे शिक्षक की मौत

⊕ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)

Betul News Today : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के झल्लार थाना अंतर्गत ताप्ती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटनाक्रम में बैतूल में मेहंदी समारोह में डांस करते समय एक शिक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बर्रा कास्या निवासी युवक की कोटमी के पास ताप्ती नदी के सबसे गहरे डोह डोगरदा डोह में दोपहर के समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कासिया निवासी तुलाराम तांडिलकर (40 वर्ष) सुबह खेत जाने के लिए कहकर गया। वह दोपहर तक भी जब घर नहीं आया तो उसकी पत्नी सना एवं परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया।

इस दौरान वह कोटमी गांव के पास ताप्ती नदी के डोगरदा डोह में तैरता दिखलाई दिया। परिजनों अन्य ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला और जिला अस्पताल एंबुलेंस से उपचार के लिए ले गए। उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं झल्लार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डांस करते-करते शिक्षक की बिगड़ी तबीयत

उधर बैतूल शहर के जैन दादावाड़ी में आयोजित मेहंदी समारोह के कार्यक्रम में डांस करते-करते अचानक शिक्षक की तबीयत बिगड़ गई और मौत हो गई। घटना के बाद मेहंदी समारोह की खुशी में मातम छा गया। शिक्षक की कार्डियक अरेस्ट से मौत होने की संभावना जताई गई है।

मेहंदी समारोह में हुए थे शामिल

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैन दादावाड़ी में आयोजित मेहंदी समारोह में शिक्षक संदीप पिता वि_लराव ठाकरे (46) निवासी साई रेसीडेंसी बैतूल डांस कर रहे थे। अचानक संदीप की तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजनों ने उन्हें तत्काल कुर्सी पर बिठाया और तत्काल निजी चिकित्सालय ले गए। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

चिकित्सक जता रहे यह संभावना

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि राठी हॉस्पिटल के संचालक और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नूतन राठी का कहना है कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब वह ब्रॉड डेड थे। हो सकता है कि रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई थी। इस तरह की मौत अक्सर कॉर्डियक अरेस्ट के कारण ही होती है।

हृदय गति रूकना ही लग रहा कारण

उनकी पहले की हिस्ट्री के बारे में नहीं पता, लेकिन मौत की वजह हृदय की गति रुकना ही लग रहा है। इधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शिक्षक की मौत का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने गुरुवार को मृतक का जिला अस्पताल में पोटस्मार्टम कराकर शव परिजनों का सौंप दिया है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment