प्रकाश सराठे, रानीपुर (Betul News Today)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में वन ग्राम सिहारी के जंगल में एक नर कंकाल मिला है। नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक महिला है या पुरूष। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
बताया जाता है कि रविवार के दिन जंगल में तेंदू पत्ता तोड़ने के लिए गए ग्रामीण के माध्यम से नर कंकाल मिलने की सूचना रानीपुर थाने को दी गई थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सारनी एसडीओपी, रानीपुर थाना प्रभारी के अलावा वन विभाग के अधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। घटना स्थल पर बैतूल से (एफएसएल) फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भी बुलाकर बारीकी से निरीक्षण करवाया गया।

70 फीट गहरी खाई में था कंकाल (Betul News Today)
पुलिस ने बताया कि वन विभाग के कार्यवाहक वनपाल प्रदीप पटने के माध्यम से रिपोर्ट लेकर आए कि रिजर्व फॉरेस्ट बीट क्रमांक 271 धाराखोह के अंतर्गत वन ग्राम सिहारी के जंगल में 70 फीट गहरी खाई में एक युवक का 25 से 30 दिनों पुराना नर कंकाल मिला है।

युवक का शव होने की आशंका (Betul News Today)
हालांकि अभी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मृतक महिला है या पुरूष लेकिन नर कंकाल पर सफेद चौकड़ी की शर्ट, काले रंग का नेकर तथा पास ही हल्के गुलाबी रंग के जूते मिले हैं। इससे शव किसी युवक का होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा कंकाल (Betul News Today)
धाराखोह सिहारी वन ग्राम के जंगल में मिले कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी भेजा गया। उसके बाद भोपाल भेजा गया है। मृतक की उम्र को लेकर संभावना जताई जा रही है कि उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच होगी। घटना स्थल से रेलवे ट्रैक भी करीब है।
डीएनए टेस्ट की है तैयारी (Betul News Today)
रानीपुर पुलिस के माध्यम से शव का डीएनए टेस्ट करने की सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। नर कंकाल की पहचान होने के बाद संबंधित परिजनों का डीएनए लेकर जांच करवाई जाएगी। इसके बाद ही पहचान हो सकेगी। (Betul News Today)
- Read Also: Betul Crime News: टाटा सफारी से लाया जा रहा था अवैध शराब का जखीरा, पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार
इनका कहना है…
रविवार को तेंदूपत्ता तोड़ने वालों के माध्यम से रानीपुर पुलिस को सूचना दी गई थी कि एक अज्ञात नर कंकाल जंगल में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर एसएफएल अधिकारी को भी बुलाया गया। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए पहले घोड़ाडोगरी और उसके बाद भोपाल भेजा गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं आई है कि मृतक पुरुष है या महिला। हालांकि मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के लगभग की बताई गई है। मर्ग कायम करके विवेचना की जा रही है।
– अवधेश तिवारी, थाना प्रभारी, रानीपुर (बैतूल)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com