Betul Crime News: टाटा सफारी से लाया जा रहा था अवैध शराब का जखीरा, पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार

Betul Crime News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की शाहपुर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। जब्त की गई शराब में ब्रांडेड शराब के साथ ही देसी शराब भी शामिल है। यह शराब एक टाटा सफारी वाहन से लाई जा रही थी। पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। वहीं 2 आरोपी फरार होने में सफल हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर ग्राम बरेठा तिराहा के आगे सारणी-घोड़ाडोंगरी रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने संदिग्ध वाहनों की सघन निगरानी शुरू की गई।

वाहन में सवार थे तीन आरोपी (Betul Crime News)

रात्रि करीब 11.30 बजे कत्थई रंग की टाटा सफारी स्ट्रॉम आती दिखाई दी। जिसे सतर्कता से रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वाहन में सवार तीन में से दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले, जबकि एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ा गया।

नहीं पेश कर पाया वैध दस्तोवज (Betul Crime News)

पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम प्रमोद राजपूत पिता भंवरसिंह राजपूत उम्र 46 वर्ष निवासी पथरोटा थाना पथरोटा जिला नर्मदापुरम् बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी एवं देशी शराब पाई गई, जिसके बारे में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

वाहन से जब्त हुई इतनी शराब (Betul Crime News)

पुलिस द्वारा कार्रवाई में 305.520 लीटर अवैध शराब एवं एक लग्जरी वाहन जब्त कर कुल 1566920 रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया गया। इसमें बोल्ट चियर्स कंपनी की बीयर की 19200 रुपये कीमती 8 पेटी, बोल्ट कंपनी की केन बीयर की 26880 रुपये कीमती 7 पेटी, ऑफिसर च्वाइस कंपनी की व्हिस्की (क्वार्टर) की 54720 रुपये कीमती 6 पेटी, 8 पीएम कंपनी की व्हिस्की (क्वार्टर) की 9120 रुपये कीमती 1 पेटी, मैकडावल्स कंपनी की व्हिस्की (क्वार्टर) 12000 रुपये कीमती 1 पेटी, देशी प्लेन मदिरा (क्वार्टर) की 45000 रुपये कीमती 10 पेटी शराब जब्त की गई। वहीं वाहन की कीमत 14 लाख रुपये हैं। (Betul Crime News)

आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज (Betul Crime News)

फरार हुए दो आरोपियों में राजा राजपूत निवासी नर्मदापुरम और मोहित निवासी पाथाखेड़ा शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम तथा धारा 130/177 (3) मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। वाहन एवं शराब को विधिवत पंचनामा तैयार कर जप्त किया गया। (Betul Crime News)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment