Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा

Betul News: (बैतूल)। जिला मुख्यालय के औद्योगिक क्षेत्र कोसमी स्थित एमपी वीनियर प्राईवेट लिमिटेड के श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर का 27 वाँ वार्षिक ब्रह्मोत्सव आज 20 मार्च से प्रारंभ हुआ। 22 मार्च तक चलने वाले इस ब्रह्मोत्सव के लिए विशेष पूजा अर्चना मदुरै से आए आचार्यों द्वारा की जाएगी। ब्रह्मोत्सव के पहले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। अब तीनों दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहेगा।

Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा
Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा

एमपी वीनियर प्राईवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अभिमन्यु श्रीवास्तव ने बताया कि ब्रह्मोत्सव के पहले दिन 20 मार्च को प्रात: 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ध्वजारोहण एवं आरती के आयोजन संपन्न हुए। शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक आचार्य वरनानम, कुंभ आव्हनम, मेदनी पूजा, कुंभ पूजा एवं आरती की जाएगी।

Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा
Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा

ब्रह्मोत्सव के दूसरे दिन 21 मार्च को प्रात: 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रक्षाबंधन, अग्रि प्रतिष्ठा, पंचसूक्त, सुदर्शन हवन और पूर्णाहूर्ति होगी। इसी दिन दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक श्री बालाजी भगवान एवं अन्य देवताओं का अभिषेक और आरती की जाएगी। शाम 6:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक हवन और पूर्णाहूर्ति होगी।

Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा
Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा

ब्रह्मोत्सव के अंतिम दिन 22 मार्च शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से 9:30 बजे तक धनंवतरी हवन, नक्षत्र हवन एवं पूर्णाहूर्ति होगी। 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शादखालसम अभिषेकम होगा। दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक श्री विष्णु सहस्त्र नामम, वदामाला, श्री हनुमान जी आरती होगी। शाम 4.10 बजे ध्वज अवरोहनम के साथ ब्रम्होत्सव का समापन होगा। महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में पधारकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा
Betul News: ध्वजारोहण के साथ हुआ श्री व्यंकटेश बालाजी मंदिर के वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ, तीन दिन चलेगा

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment