Betul News : बैतूल। केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित स्वरोजगार मूलक योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। बैंकों से समन्वय कर इन योजनाओं से संबंधित शत प्रतिशत प्रकरणों को स्वीकृत एवं वितरित कराएं। ताकि हितग्राही समय पर लाभान्वित हो अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकें। यह निर्देश कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा योजना, सावित्रीबाई फुले स्वरोजगार योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर योजना इत्यादि स्वरोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा कर इन योजनाओं में बैंक स्तर पर कैंप आयोजित कर आगामी 30 नवंबर तक शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
पीएम आवास योजना के लक्ष्य अनुरूप मंजूर कराएं आवास
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा कर सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी आवास स्वीकृत कराएं। उन्होंने कहा कि हर नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में निर्धारित लक्ष्य के अतिरिक्त 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार ऋण राशि के नवीन प्रकरण को भी बैंकों को प्रेषित कर स्वीकृत एवं वितरित कराएं।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड इत्यादि योजनाओं में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
Read Also : MP Uparjan News 2024 : धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए ऐसे होगा मात्रा का निर्धारण, गाइड लाइन जारी
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी की समीक्षा
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में आयोजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारी के संबंध में भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को निर्देश दिए कि आयोजन में सहभागिता के लिए बृहद स्तर पर उद्योगपतियों, उद्यमियों का निर्धारित पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं।
जिले में निवेश के लिए इच्छुक उद्योगपतियों, उद्योग स्थापना के लिए लैंड बैंक इत्यादि की व्यवस्थित जानकारी संधारित की जाएं। सभी तैयारियां व्यापक स्तर पर की जाए। आवश्यक समन्वय एवं मार्गदर्शन के लिए दल गठित कर कंट्रोल रूम संचालित किया जाएं।
Read Also : knee rehabilitation equipment : घुटना रीहबिलटैशन के लिए किफायती पेटेंटेड मैकेनिकल उपकरण विकसित
राजस्व वसूली में तेजी लाने की हिदायत
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि जिले में राजस्व वसूली में प्रगति लाएं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शेष बचे हितग्राहियों की ईकेवाईसी शीघ्र की जाए। पटवारी और यूथ सरवर को सक्रिय कर निर्धारित लक्ष्य के तहत फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण कराएं। पीएम किसान सेल्फ रजिस्ट्रेशन में भी गति लाएं।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि जिले में नियमित रूप से जन्म मृत्यु की अद्यतन जानकारी समग्र पोर्टल पर अपडेट की जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सभी बीएमओ, सीएमओ, जनपद सीईओ यह सुनिश्चित करें की जन्म मृत्यु की जानकारी में विसंगति ना हो। जल जीवन मिशन की समीक्षा कर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को पूर्ण हुई नल जल योजनाओं को शीघ्र हैंडओवर कराने और हर घर जल सर्टिफिकेशन की कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
किसानों को सुगमतापूर्वक वितरण कराएं खाद-बीज
उन्होंने कहा कि जिले में खाद बीज का किसानों को सुगमतापूर्वक और सुचारू रूप से वितरण कराएं। सभी एसडीएम, उप संचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी और सभी उपार्जन संबंधी अधिकारी खाद बीज की उपलब्धता एवं वितरण की सतत मॉनिटरिंग करें। आपसी समन्वय से खाद भी संबंधी समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएं।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए की 70 प्लस आयु के सभी पात्र व्यक्तियों के शीघ्र आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार 70 प्लस के अतिरिक्त शेष बचे पात्र व्यक्तियों के भी आयुष्मान कार्ड बनाएं। उन्होंने भैंसदेही , चिचोली, प्रभातपट्टन एवं भीमपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
एक-एक आवेदकों से करें व्यक्तिगत चर्चा
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज जनशिकायतों की भी विभागवार विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी एक-एक आवेदकों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी शिकायतों का समाधान करें। सीपीग्राम में दर्ज शिकायतों का भी विशेष ध्यान देकर निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने बैठक में जनसुनवाई और टीएल के लंबित प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह अधिकारी भी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर मकसूद अहमद, उप वनमंडल अधिकारी श्रेयस श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com