▪️ विकास ठाकरे
Betul News: (घोड़ाडोंगरी)। जिंदगी से हताश हुए एक युवक को मौत को गले भी लगाना था और उससे डर भी लग रहा था। इसलिए उसने अपनी आंखों पर कपड़ा बांधा और रेलवे पटरी पर लेट गया। कुछ ही देर बाद ट्रेन आई और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। यह खौफनाक घटना मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार सुबह घटी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे गेट के पास शुक्रवार को एक युवक आँख पर गमछा बांधकर रेल पटरी पर सिर रखकर लेट गया। इसी दौरान ट्रेन आ जाने से ट्रेन की चपेट में आने से युवक का सिर कटकर अलग हो गया। जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी जीआरपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाया गया।
- यह भी पढ़ें: Betul Crime: शादी से लौट रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर फरार हुआ बदमाश, सीसीटीवी में हुआ कैद

घोड़ाडोंगरी जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी रेलवे गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से महेंद्रवाड़ी गांव निवासी परसराम मर्सकोले उम्र 35 साल की मौत हो गई। मृतक की आंख पर गमछा बांध हुआ था एवं ट्रेन की चपेट में आने से उसका सिर काट कर अलग हो गया। (Betul News)
आशंका जताई जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल भेजा गया है। घोड़ाडोंगरी जीआरपी मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि परशुराम मिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार सुबह वह घोड़ाडोंगरी आने के लिए घर से निकाला था। (Betul News)
- यह भी पढ़ें: Betul Accident News : ड्यूटी से घर लौट रहे नाकेदार का खेत में मिला शव, इधर नदी में मिला बालक का शव
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇