Betul News : मुलताई। बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पौनी में आग ने भारी तबाही मचाई। यहां बीती रात मवेशियों के कोठे में आग लग गई। इससे पांच मवेशियों की मौत हो गई। वहीं 4 मवेशी बुरी झुलस गए हैं। कृषि के काम में आने वाले 45 पाइप भी जल गए।
किसान को आगजनी की घटना में 4 से 5 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर रात में 2 बजे दमकल ने पहुंचकर मौके पर आग बुझाई है।
दमकल के कर्मचारी सुमित पूरी ने बताया कि रात 1.30 बजे के लगभग साईंखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम पौनी में अनिल खाददेव और श्यामराव खाददेव के खेत में बने गाय के दो कोठे में आग लगी। इसकी सूचना मुलताई नगर पालिका की फायर टीम को मिली। सूचना मिलने पर मौके पर टीम ने पहुंचकर आग पर पाया काबू। (Betul News)
आग किस कारण से लगी, इसका पता नहीं चला है। आग लगने का जब किसान को पता चला तब तक आग बहुत ज्यादा फैल चुकी थी। किसान अनिल खाददेव ने बताया कि कोठे में बंधे एक गाय, एक बछड़ा, एक बैल जलकर मर गए। (Betul News)
इसके अलावा दो जानवर झुलस गए। सिंचाई के 45 पाइप, कृषि सामग्री और 50 बोरी खाद भी जल गया। वहीं उसके बाजू में श्यामराव खाददेव के कोठे में बधी एक बछिया, 100 सिंचाई के पाइप, कृषि सामग्री पूरी तरह से जल गई है। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Private School Fees Rule : निजी स्कूलों को ऑनलाइन बताना होगा कितनी बढ़ाई फीस, ज्यादा ली तो…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | TrenUjjain newsding खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com