Betul News : कलेक्टर ने सभी राजस्व अफसरों को थमाए कारण बताओं नोटिस, यह थी वजह

Betul News : कलेक्टर ने सभी राजस्व अफसरों को थमाए कारण बताओं नोटिस, यह थी वजह

Betul News : बैतूल। लोक सेवा गारण्टी अधिनियम के तहत आरसीएमएस पोर्टल पर राजस्व विभाग की सीमांकन और अविवादित नामांतरण के 463 प्रकरणों को समयसीमा में निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर बैतूल नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारी तहसीलदार और नायब तहसीलदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किये हैं। इसके साथ ही प्रकरणों का एक दिवस में निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

समय पर निराकरण नहीं करने की दशा में संबंधित राजस्व अधिकारी के विरुद्ध लोक सेवा गारण्टी अधिनियम 2010 की धारा 7 के तहत ज़ुर्माना अधिरोपित करने के लिए नियमानुसार द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अनुशंसा की जाएगी। अनुशंसा की प्रत्याशा में द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी युक्तियुक्त कारण होने पर जुर्माना अधिरोपित किया जाएगा।

प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कल होगी विकास कार्यों की समीक्षा

प्रदेश लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल बुधवार 20 नवंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जानकारी के साथ नियत समय पर बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

गोरेगांव में 2 लाख की लागत से होगा चौपाल निर्माण

भैंसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान की स्वेच्छानुदान निधि 2 लाख रुपए की राशि से चौपाल निर्माण कार्य किया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार भैंसदेही विकासखंड की ग्राम पंचायत गोरेगांव के कुन्बी मोहल्ले में बजरंग मंदिर के पास टीन शेड सहित चौपाल निमार्ण कार्य किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत गोरेगांव को योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

बैतूल में होगा टीन शेड निर्माण कार्य

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल की स्वेच्छानुदान निधि 3 लाख 81 हजार 513 रुपए की लागत से बैतूल में दो जगहों पर टीन शेड निर्माण कार्य किए जाएंगे। जारी आदेश के अनुसार बैतूल में टीन शेड निर्माण कार्य काशी तालाब के बाजू में वीवीएम कॉलेज के पास 1 लाख 99 हजार 915 रुपए की लागत से किया जाएगा। इसी प्रकार लोहिया वार्ड वर्तमान में राजेन्द्र वार्ड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के पास टीन शेड निर्माण कार्य 1 लाख 81 हजार 598 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति से किया जाएगा।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्माण ऐजेंसी नगर पालिका परिषद बैतूल को योजना के तहत निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्वक रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment