कटनी बायपास पर बगैर अनुमति कर दी थी स्व. माधव राव सिंधिया की प्रतिमा स्थानांतरित
MP News : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी बॉयपास मार्ग पर स्व. माधव राव सिंधिया जी की मूर्ति को बगैर अनुमति के स्थानांतरित करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गयी है। निर्माण एजेंसियों के इंजीनियर्स को निलंबित कर दिया गया है।
परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कटनी आनंद प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 कटनी-बायपास मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसमें चाका जंक्शन का विकास कार्य प्रस्तावित है। यहाँ पर स्व. माधव राव सिंधिया जी की मूर्ति पूर्व से स्थापित थी। विकास कार्य के लिये प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिये प्रशासन द्वारा अनुमति प्राप्त कर नये चिन्हित स्थान पर स्थापित की जानी थी।
Read Also : स्वामित्व योजना : 28864 ग्रामों में अधिकार अभिलेखों का कार्य पूरा, ले सकेंगे बैंक लोन, बेच सकेंगे प्रॉपर्टी
इस मामले में निर्माणकर्ता एजेंसी द्वारा बगैर अनुमति के प्रतिमा स्थानांतरण की जानकारी प्राप्त होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर सख्त कार्रवाई की गयी है। प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य एजेंसी के सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्राधिकरण अभियंता, टीम लीडर राजेश कुमार नेमा, सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
Read Also : ITR Rules : आईटीआर में विदेशी संपत्ति और स्रोतों से आय की जानकारी देना जरुरी, अभियान चला रहा विभाग
इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी कर, 3 दिवस के अंदर जवाब देने को निर्देशित किया गया है। इस सख्त कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
Read Also : Jugni Song Video : टिया बाजपेयी का ‘जुगनी’ सॉन्ग मचा रहा धूम, दस दिनों में 3 मिलियन से ज्यादा व्यू
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com