
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: मुलताई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख की फेसबुक आईडी हैक हो गई है। हैकर द्वारा आईडी हैक करने के बाद उनके आईडी हैंडल से प्रचार के बाद कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील की जा रही हैं। वहीं मुलताई विधानसभा को भाटापारा विधानसभा बताया जा रहा है। इस मामले में भाजपा अब शिकायत करने की बात कह रही है।
भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने कहा कि इसको लेकर पुलिस से शिकायत की जा रही है। फेसबुक पर भाजपा नेता चंद्रशेखर देशमुख की चंद्रशेखर देशमुख के नाम से आईडी बनी हुई है। इस आईडी को हैक कर कांग्रेस को जिताने और हर वर्ग का अपार समर्थन कांग्रेस के साथ होने की बात कही जा रही है। वहीं यह कहा जा रहा है कि समस्त जन के उत्थान का संकल्प जन आशीर्वाद के साथ पूरा किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि भाटापारा विधानसभा के ग्राम जोलखेड़ा, बाड़ेगांव, टेमझिरा में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में चंद्रशेखर देशमुख द्वारा मतदान करने की अपील की गई है।
भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि किसी शरारती तत्व द्वारा आईडी हैक की गई है और इस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिसको लेकर थाने में शिकायत की जाएगी।
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇