Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के पीएमश्री जेएच कॉलेज में 1.44 करोड़ रूपये का फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। यह घोटाला गांव की बेटी योजना के तहत हुआ है। इस योजना की राशि पात्र छात्राओं के खाते में न पहुँचकर फर्जी खाते में ट्रांसफर की गयी है। इस मामले में जांच हो रही है। जांच में कई नाम भी उजागर हुए है।
1.44 करोड़ का मामला हुआ उजागर
कॉलेज में ऑडिट टीम ने जुलाई 2019 से सितंबर 2024 तक का ऑडिट किया। इसमें यह खुलासा हुआ कि 95 से 98 खातों में 1 करोड़, 44 लाख, 65 हजार रुपये की राशि अवैध तरीके से ट्रांसफर की गई थी, जबकि यह राशि छात्राओं को दी जानी थी। इस फर्जीवाड़े के कारण योग्य छात्राएं योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर पाई। जब यह गड़बड़ी सामने आई, तो ऑडिटर ने उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर और महालेखाकार को पत्र भेजा। इसके बाद महालेखाकार ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी को मामले की जांच करने के लिए पत्र लिखा।
फार्म वाले कमरे को किया सील
जांच के लिए कॉलेज में टीम भेजी गई इस पर कलेक्टर ने ट्रेजरी ऑफिसर अरुण वर्मा समेत पांच सदस्यीय टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी। सोमवार को यह टीम कॉलेज पहुंची और जांच-पड़ताल की। सूत्रों के अनुसार, टीम ने भी फर्जीवाड़े को सत्यापित किया। इस गड़बड़ी के सामने आने पर उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर के निर्देश पर कॉलेज के चार कमरों को सील कर दिया गया था, जिनमें “गांव की बेटी योजना” के फार्म रखे गए थे।
बैतूल गंज टीआई ने इन लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
बैतूल गंज टीआई अरविंद कुमरे ने देर रात प्राचार्य विजेता चौरे की शिकायत पर कंप्यूटर ऑपरेटर दीपेश लिपिक सहायक ग्रेड 2 प्रकाश बंजारे और रिंकू पाटिल के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 409, 471,120 बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज की है। अभी इस मामले में जांच शुरू है जल्द ही इसमें और भी खुलासा होंगा।
खास खबरे
- बैतूल की खुशी पहले ही प्रयास में MPPSC में चयनित, बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
- Aaj ka rashifal 18 june: आज इन राशियों पर मेहरबानी रहेगी मां लक्ष्मी, धन की होगी वर्षा
- MP Breaking News: उपभोक्ताओं के फोन रिसीव नहीं करने पर 15 बिजली अफसरों की रोकी वेतन वृद्धि
- Airtel Reacharge Plan: एयरटेल ने किया कमाल! लांच किया 200 रूपये से भी सस्ता प्लान, अब बिना रुके झक्कास चलेगा इंटरनेट
- Viral Video : बालों को लहराते हुए सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल देखे यहाँ