Betul Mandi Bhav Today: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्थित कृषि उपज मंडी बैतूल में शुक्रवार को बारिश से थोड़ी राहत मिलते ही आवक में बढ़ोतरी हो गई। आज बैतूल मंडी में 9333 बोरे आवक हुई, जो कि कल से काफी ज्यादा है। आज भी 9 कृषि उपजों की आवक हुई है।
आज बैतूल मंडी में गेहूं की आवक सबसे ज्यादा 4137 बोरे की हुई। इसके अलावा सोयाबीन की 3334 बोरे, चना की 120 बोरे, मक्का की 1098 बोरे, सरसो की 44 बोरे, मूंग की 60, उड़द की 5, तुअर की 6 और गुल्ली की 529 बोरे आवक हुई है।

आज मूंग के भाव सबसे ज्यादा (Betul Mandi Bhav Today)
आज बैतूल मंडी में मूंग के भाव सबसे ज्यादा 7050 रुपये प्रति क्विंटल रहे। हालांकि मूंग के प्रचलित भाव 6800 रुपये और न्यूनतम भाव 6200 रुपये रहे। उड़द के भाव भी 7000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे। उड़द के प्रचलित भाव भी मूंग की तरह 6800 रुपये और न्यूनतम भाव काफी कम 3000 रुपये तक रहे।
- Read Also: Road Accident in Betul: बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से महिला केयरटेकर की मौत
गेहूं और चना के यह रहे दाम (Betul Mandi Bhav Today)
गेहूं के भाव आज बैतूल मंडी में फिर से समर्थन मूल्य 2600 रुपये तक पहुंचे। हालांकि प्रचलित भाव 2517 रुपये और न्यूनतम भाव 2411 रुपये रहे। इसी तरह चना के भाव 5525 रुपये तक पहुंचे। हालांकि चना के प्रचलित भाव 5261 और न्यूनतम भाव 4840 रुपये रहे।

तुअर और सोयाबीन की यह स्थिति (Betul Mandi Bhav Today)
तुअर के उच्चतम भाव 5700 रुपये तक गए वहीं प्रचलित भाव 5600 रुपये मिले। वहीं न्यूनतम भाव 5400 रुपये रहे। सोयाबीन के उच्चतम भाव 4300 रुपये तक पहुंचे। वहीं इसके प्रचलित भाव 4109 रुपये और न्यूनतम भाव 3700 रुपये रहे।
बैतूल मंडी में 27 जून 2025 को आवक और भाव… (Betul Mandi Bhav Today)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com