Betul Mandi Agriculture Arrival Rates: बैतूल कृषि उपज मंडी में आज आवक में खासा इजाफा हुआ है। पहले जहां आवक का आंकड़ा 8 और 9 हजार के आसपास घूम रहा था, वहीं आज यह 10 हजार से ऊपर चला गया है। आज बैतूल मंडी में कुल 10660 बोरे की आवक विभिन्न कृषि उपजों की हुई है।
आज 3 जुलाई को बैतूल मंडी में सबसे ज्यादा आवक सोयाबीन की हुई है। सायोबीन की आवक 4223 बोरे हुई है। वहीं गेहूं की भी आवक 4503 बोरे की हुई है। इनके अलावा चना 35, मक्का 1053, सरसो 54, मूंग 30, उड़द 35, तुअर 34 और गुल्ली की आवक 693 बोरा हुई है।
मूंग के दाम रहे सबसे ज्यादा (Betul Mandi Agriculture Arrival Rates)
बैतूल मंडी में आज मूंग के दाम सबसे ज्यादा रहे। मूंग के अधिकतम भाव 8000 रुपये तक पहुंचे वहीं प्रचलित भाव 7200 रुपये रहे। मूंग के न्यूनतम भाव 5004 रुपये प्रति क्विंटल रहे। वहीं उड़द के उच्चतम भाव 6501 रुपये, प्रचलित भाव 5900 रुपये और न्यूनतम भाव 5500 रुपये रहे।

गेहूं और सोयाबीन की स्थिति (Betul Mandi Agriculture Arrival Rates)
गेहूं के भाव आज गिरे हैं। आज गेहूं के उच्चतम भाव समर्थन मूल्य से कम 2578 रुपये रहे। गेहूं के प्रचलित भाव 2527 रुपये और न्यूनतम भाव 2400 रुपये रहे। इसी तरह सोयाबीन के उच्चतम भाव 4301 रुपये, प्रचलित भाव 4150 रुपये और न्यूनतम भाव 3800 रुपये रहे।
5500 रुपये तक पहुंचा चना (Betul Mandi Agriculture Arrival Rates)
इसी तरह चना के उच्चतम भाव 5500 रुपये तक पहुंचे। चना के प्रचलित भाव 5250 रुपये और न्यूनतम भाव 4801 रुपये रहे। तुअर के उच्चतम भाव 5300 रुपये रहे वहीं प्रचलित भाव 5000 रुपये और न्यूनतम भाव 4500 रुपये रहे।
- Read Also: Success Story: NEET 2025 में राजस्थान की बेटी आरती बसवाल की सफलता: गांव से उठकर बनीं टॉपर
आने वाले दिनों में बढ़ेगी आवक (Betul Mandi Agriculture Arrival Rates)
व्यापारियों का मानना है कि अब आने वाले दिनों में बैतूल मंडी में आवक में इजाफा होगा। इसकी एक वजह यह है कि किसान बोवनी से जल्द ही फ्री हो जाएंगे, इसके अलावा त्योहारी सीजन भी शुरू होने वाला है।
बैतूल मंडी में 3 जुलाई 2025 की आवक और भाव (Betul Mandi Agriculture Arrival Rates)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com