
▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Latest News : जिला मुख्यालय बैतूल के समीप स्थित ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ क्षेत्र में 2 मोटर साइकिलें लावारिस हालत में खड़ी हैं। इनके मालिकों के बारे में अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। इसके चलते क्षेत्र में तरह&तरह की चर्चाएं चल रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ी&परतवाड़ा मार्ग पर बीते 24 घंटे से एक साइन मोटर साइकिल लावारिस हालत में खड़ी है। यह मोटर साइकिल किसकी है] इसका कोई पता नहीं चला है। इस बाइक की दोनों नम्बर प्लेट भी निकली हुई है। स्थानीय पुलिस को उक्त वाहन की खबर दी जा चुकी है। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes In Hindi: चिंटू स्कूल जाते हुए बहुत रो रहा था, पापा चुप हो जा, शेर के बच्चे….
वहीं दूसरी ओर झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत ताप्ती घाट मंदिर परिसर में विगत 15 दिनों से एक प्लेटिना मोटरइ साइकिल खड़ी है। उसका नंबर एमपी&09/एमएल&4झ्झ्छ है। जिसकी सूचना पुलिस को नहीं मिली है। (Betul Latest News)
- यह भी पढ़ें : Betul BJP News : सामूहिक शक्ति, नेतृत्व और टीम स्पिरिट से जीता चुनाव, जिला स्तरीय लघु कार्यसमिति बैठक में बोले बबला
स्थानीय लोगों का कहना है कि मोटर साइकिल तो अभी सुरक्षित है। लेकिन यह मोटर साइकिल किसकी है और कौन इसे यहां क्यों खड़ी कर गया है इसी को लेकर खासी चर्चा चल रही है। लोग तरह&तरह के कयास भी लगा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से इसका पता लगाने की मांग की है। (Betul Latest News)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com