
▪️अंकित सूर्यवंशी, आमला
Betul Latest News : बैतूल जिले के एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर अंग्रेजी नहीं आने पर मासूम छात्रा के बाल उखाड़ने का आरोप बालिका के पिता ने लगाया है। इस मामले की छात्रा के पिता ने मंगलवार को जनसुनवाई में छात्रा के साथ पहुंचकर शिकायत की। इधर डीपीसी ने टीम गठित कर जांच करवाने की बात कही है।
मामला आमला ब्लॉक के खेड़ली बाजार स्थित शासकीय प्राथमिक शाला का है। यहां कक्षा चौथी में पढ़ने वाली छात्रा चेतना बामने के पिता उमेश बामने ने आज कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान आवेदन देकर शिकायत की। (Betul Latest Newsh)
उन्होंने शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी चेतना के साथ स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा साहू के द्वारा इंग्लिश नहीं आने पर मारपीट की गई। इसके साथ ही उसके बाल भी खींचे गए जिससे बालिका के बाल उखड़ गए हैं। इससे उसे बहुत दर्द हो रहा है। घटना 15 दिसम्बर की बताई जा रही है। (Betul Latest Newsh)
उमेश बामने ने बताया कि टीचर यह भी बोलती है कि उसकी बेटी स्कूल नहीं जाती है जबकि वह नियमित स्कूल जाती है। उसने शिकायत देरी से करने का यह कारण बताया कि चेतना की मां का निधन हो गया है। वह अकेले ही बेटी को पाल रहा है। इस कारण शिकायत करने में देरी हो गई। (Betul Latest Newsh)
- यह भी पढ़ें : Gehu ki Variety : गेहूं की इन 4 किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान को बना देगी करोड़पति, यहां देखें टॉप वैरायटी
डीपीसी बोले- टीम गठित की है (Betul Latest Newsh)
इस शिकायत को डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने सुना और इसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि स्कूल की शिक्षिका के खिलाफ इंग्लिश नहीं आने पर सजा देने के मामले में बाल खींचने और पिटाई करने का आरोप लगाया है। इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी। (Betul Latest Newsh)
मोबाइल बंद होने से नहीं हुई चर्चा (Betul Latest Newsh)
इस संबंध में शिक्षिका पूर्णिमा साहू का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन, उनका मोबाइल स्वीच्ड ऑफ होने से उनसे चर्चा नहीं हो सकी। (Betul Latest Newsh)
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com