Gehu ki Variety : गेहूं की इन 4 किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान को बना देगी करोड़पति, यहां देखें टॉप वैरायटी

By
On:
Gehu ki Variety : गेहूं की इन 4 किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान को बना देगी करोड़पति, यहां देखें टॉप वैरायटी
Gehu ki Variety : गेहूं की इन 4 किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान को बना देगी करोड़पति, यहां देखें टॉप वैरायटी

Gehu ki Variety: भारत में किसान गेहूं की खेती (Gehu ki Variety) सबसे ज्‍यादा करते है। गेहूं रबी सीजन की सबसे ज्‍यादा बोई जाने वाली फसल में से एक है। देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भारतीय कृषि वैज्ञानिक हमेशा नई-नई किस्मों को तैयार करते रहते हैं, ताकि वह उन किस्मों को उगाकर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सके और बाजार में अच्छा डबल मुनाफा कमा सकें।

गेहूं की यह किस्में किसानों को 100 से 150 क्विंटल अधिक पैदावार की ग्यारंटी देती है। आज गेहूं की 4 ऐसी वैरायटी (Gehu ki Variety) बताने वाले हैं जो 75 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से आपको उत्पादन दे सकती है। यह किस्म हाल ही में तैयार की गई है।

गेहूं की इन किस्म को रोग और कीट लगने का बहुत कम खतरा है साथ ही यह किस्म जल्दी पककर तैयार हो जाती है। आइए जानते है गेहूं की टॉप वैरायटी के बारे में…

गेहूं की अधिक पैदावार वाली किस्‍में (Gehu ki Variety)

Gehu ki Variety : गेहूं की इन 4 किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान को बना देगी करोड़पति, यहां देखें टॉप वैरायटी
Gehu ki Variety : गेहूं की इन 4 किस्मों से होगी बंपर पैदावार, किसान को बना देगी करोड़पति, यहां देखें टॉप वैरायटी

GW 322 गेंहू की किस्म (Gehu ki Variety)

भारत के हृदय यानी मध्य प्रदेश राज्य में अधिक उगाई जाने वाली गेहूं की किस्म है जो करीब 4 महीनो में पक कर तैयार हो जाती है। GW 322 गेहूं की यह किस्म भारत के अन्य राज्यों में भी उगाई जा सकती है।इस किस्म को 3 से 4 बार सिंचाई की जरूरत होती है।

HD 4728 गेहू की किस्म (Gehu ki Variety)

HD 4728 गेहूं की यह किस्म (Gehu ki Variety) 125-130 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है। Wheat एचडी 4728 (पूसा मलावी)का प्रति हेक्टेयर कुल 55 क्विंटल उत्पादन होता है। भूमि की उपजाऊ क्षमता के आधार HD 4728 गेहूं का भारत के सभी राज्यों में खेती की जा सकती है। यह किस्म 3 से 4 बार सिंचाई में पककर तैयार हो जाती है। (Gehu ki Variety)

पूसा तेजस गेंहू की किस्म (Gehu ki Variety)

यह किस्म 2019 से ही खेतो में उगाई जा रही हैं। जबलपुर के कृषि विश्वविद्यालय के प्रयोग में पूसा तेजस गेहू एक हेक्टेयर में 70 क्विंटल उत्पादन के बाद किसानों को यह किस्म दी गई। गेहूं की यह किस्म (Gehu ki Variety) 110–115 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। इस किस्म को सिंचाई की कम जरूरत होती है।

श्रीराम फर्टिलाइजर्स एण्ड कैमिकल्स के विश्वविख्यात गेहूँ वैज्ञानिकों द्वारा इस किस्म को तैयार किया गया है। श्री राम 11 पछेती बुवाई के लिए उपलब्ध है। यह लगभग 3 महीनो में पककर तैयार हो जाता है। इस किस्म का दाना चमकदार होता है, मध्यप्रदेश के किसानों के अनुसार श्री राम सुपर 111 22 क्विंटल प्रति एकड़ उत्पादन होता हैं। (Gehu ki Variety)

खेती अपडेट और देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News