Betul-Indore Highway Accident: इंदौर-बैतूल हाइवे पर बस बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत

Betul-Indore Highway Accident: Bus-bike collision on Indore-Betul Highway, youth dies

Betul-Indore Highway Accident: इंदौर-बैतूल हाइवे पर बस बाइक की भिड़ंत, युवक की मौत
Betul-Indore Highway Accident: चिचोली थाना अंतर्गत बैतूल-इंदौर हाईवे पर शनिवार दोपहर में बस और बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई। बस इंदौर की तरफ से आ रही थी और युवक चंडी की ओर जा रहा था। तभी हादसा हो गया। चिचोली पुलिस मौके पर पहुंची है और शव का पोस्टमार्टम के लिए चिचोली अस्पताल ले जाया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक चिचोली नसीराबाद निवासी अनिल उईके 22 साल शनिवार दोपहर में चंडी जा रहा था। सामने से इंदौर की ओर से आ रही गायत्री बस के साथ अनिल की बाइक की भिड़ंत हो गई। घटना के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई। वहीं अनिल की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चिचोली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने अनिल का शव पीएम के लिए चिचोली अस्पताल भेजा है। जानकारी मिलते है मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *