Betul Crime News : बैतूल। जिले के झल्लार थाना क्षेत्र के चिचोलाढाना के पास अज्ञात युवक का शव बोरे में मिला है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अज्ञात आरोपियों ने युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर फेंक दिया। उधर मुलताई थाना क्षेत्र में एक युवक ने जहर पीकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है।
झल्लार थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया कि चिचोलाढाना के पास एक अज्ञात युवक का बोरे में शव होने की जानकारी मिली थी। इस पर मौके पर जाकर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। बोरे को खोलकर देखा तो एक युवक का पांच-छह दिन पुराना शव मिला। शव पुराना होने के कारण चमड़ी गल गई थी और बदबू चलने लगी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया।
दस्तावेज के अभाव में शिनाख्त नहीं (Betul Crime News)
पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने अज्ञात युवक की हत्या कर शव को बोरे में भरकर गांव के पास में फेंक दिया। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव कुछ दिन पुराना होने के कारण चमड़ी गल गई है और पहचान करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।
जिले के सभी थानों को दी सूचना (Betul Crime News)
पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को डीएनए जांच के लिए भी भेजा जा सकता है। झल्लार थाना पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दे दी है। इधर बोरी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।
- यह भी पढ़ें : Shauchalay Yojana Registration 2024 : गरीब परिवारों को शौचालय बनाने सरकार देती है ₹12000, ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन
पारडसिंगा के युवक ने पीया जहर, मौत
मुलताई। नगर के समीप छिंदवाड़ा रोड पर स्थित पारडसिंगा में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। शव का नगर के सरकारी अस्पताल में पीएम करवाया गया।
हालत बिगड़ने पर ले गए अस्पताल (Betul Crime News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारडसिंगा निवासी धनराज पुत्र अजाबराव ने अज्ञात कारणों सेे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। तत्काल उसे परिजन नगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
- यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Pashudhan Vikas Yojana 2024: दुधारू पशु खरीदने पर सरकार देगी 90% का अनुदान ऐसे करेंगे आवेदन
बैतूल ले जाते समय रास्ते में मौत
हालांकि परिजन उसे नगर के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां भी डॉक्टर ने उसकी हालत देखते हुए बैतूल रेफर कर दिया। जिसके बाद बैतूल ले जाते समय ही धनराज ने दम तोड़ दिया। उसे पुन: सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके शव का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
- यह भी पढ़ें : NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में हो रही असिस्टेंट ऑफिसर्स की भर्ती, जल्द करें आवेदन, यह है आखरी तारीख
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com