
Betul Crime News : बैतूल। कोतवाली थाना पुलिस बैतूल ने बैतूल के इटारसी रोड से चोरी गया ट्रक नागपुर से बरामद करने में सफलता हासिल की है। चोरी के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में कुछ और नामों का खुलासा भी हो सकता है।
कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवांर ने इस संबंध में बताया कि विगत 13 दिसंबर को इटारसी रोड सदर बैतूल से ट्रक क्रमांक एमपी-48/एच-0918 चोरी जाने की रिपोर्ट मिली थी। इस पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। (Betul Crime News)
एसडीओपी बैतूल शालिनी परस्ते उपरोक्त विवेचना का लगातार निर्देशन तथा मॉनीटरिंग कर रही थीं। पुलिस की दो टीम आधुनिक तथा परम्परागत दोनों तरीको से माल-मुल्जिम की तलाश में रात-दिन एक किए हुए थे। (Betul Crime News)
- Also Read: Jokes In Hindi: गर्लफ्रेंड मोबाइल पर- मेले बाबू ने थाना थाया ? तभी लड़के से मम्मी ने छीन लिया, फिर….
इसी बीच 29 दिसंबर को पुलिस की मेहनत सफल हुई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इटारसी रोड बैतूल से चोरी गया हुआ ट्रक नागपुर में मां शक्ति बॉडी वर्कशॉप ग्राम कापसी थाना पारडी जिला नागपुर में खड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम नागपुर में उक्त वर्कशॉप पर पहुंची। वहां से ट्रक को बरामद किया। (Betul Crime News)
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार (Betul Crime News)
इसके साथ ही आरोपी इरशाद पिता मोह. इकबाल 42 साल निवासी आटोमैटिक चौक कमर कालोनी थाना कपिल नगर और समीर शेख पिता मुनाफ शेख 37 साल निवासी ग्राम गढ़ चान्दूर थाना गढ़ चान्दूर तहसील कोरपना जिला चन्द्रपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। कुछ अन्य नाम उजागर होने की संभावना है। (Betul Crime News)
पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत (Betul Crime News)
वर्ष के अंतिम दिनों में 7 लाख की रिकवरी होने पर कोतवाली टीम के टीआई आशीष सिंह पवार, एसआई नितिन उइके, एएसआई अरूण यादव, हेड कांस्टेबल जाकिर, कांस्टेबल नवनीत वर्मा, उज्जवल दुबे, दुर्गेश वर्मा, सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र, एवं थाना कोतवाली के प्रायवेट ड्रायवर कृष्णा खातरकर तथा थाना पारडी की सहयोगी पुलिस टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी द्वारा की गई है। (Betul Crime News)
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇