Betul Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। नवविवाहिता के साथ उसके पति, जेठ और ससुर ने मारपीट की थी। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है।
पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस नोट में जानकारी दी गई है कि 18 नवंबर 2024 को रात्रि लगभग 10.30 बजे थाना चिचोली में फरियादी अनिल पिता परसराम नागले, उम्र 24 वर्ष, निवासी शांति नगर, बैतूल ने सूचना दी कि उसकी बहन सरस्वती पत्नी अशोक रंजौने, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सिंगारचावड़ी, थाना चिचोली, जिला बैतूल की मृत्यु हो गई है।
लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी आंगन में
फरियादी अनिल नागले ने बताया कि वह अपने पिता परसराम नागले और भाई सुनील नागले के साथ ग्राम सिंगारचावड़ी पहुंचा। वहां देखा कि उसकी बहन सरस्वती आंगन में मृत अवस्था में पड़ी थी। उसके सिर से खून बह रहा था और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे।
इन लोगों ने की थी मृतिका से मारपीट
फरियादी ने यह भी बताया कि बहन के पति अशोक, जेठ सोहन, और ससुर शिवराज ने सरस्वती के साथ झगड़ा करते हुए मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सोहन ने कथित तौर पर कहा था कि ‘तुम्हारी बहन हमसे झगड़ा करती थी, इसलिए हमने उसे मार डाला।’
प्रकरण दर्ज कर लिया विवेचना में
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चिचोली में अपराध क्रमांक 496/2024 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चिचोली ने तत्काल पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
Read Also : Govt Job MP : मध्यप्रदेश में ढाई लाख भर्ती करने के आदेश जारी, सीएम मोहन यादव बोले- भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र
पुलिस ने जुटाए फॉरेंसिक-तकनीकी साक्ष्य
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए। घटनास्थल की विधिवत फोटोग्राफी कर आवश्यक वस्तुओं की जब्ती की गई। इसके साथ ही एसडीओपी शाहपुर को निर्देश देकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम गठित की गई।
Read Also : facilities in railway engines : अब परेशान नहीं होंगे रेलवे पॉयलट, इलेक्ट्रिक इंजनों में लगाए जलरहित यूरिनल
कल ही वापस लौटी थी बैतूल से ससुराल
मृतिका के मायके पक्ष का कहना है कि सरस्वती अपना इलाज करवाने के लिए बैतूल आई थी। वह कल ही अपने ससुराल लौटी थी। उसके ससुराल लौटने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने झगड़ा किया था। वहीं मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज को लेकर प्रताड़ित किए जाने के आरोप भी लगाए हैं।
गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस की टीम
पुलिस विभाग के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री झरिया द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी घटना की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने को दें एवं पुलिस का सहयोग करें।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com