Betul Crime News: बैतूल। दो भाइयों ने मिलकर 2 अलग-अलग मामलों में 2 लोगों को 52 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया। इनमें से 41 लाख से ज्यादा की चपत तो आरोपी भाई एक पेट्रोल पंप संचालक को ही लगा चुके थे। इन मामलों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना बैतूल में धोखाधड़ी के 2 मामलों में शिकायतें मिली थीं। इन दोनों ही मामलों में आरोपी एक ही बताए गए थे। इस पर कोतवाली पुलिस द्वारा दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तालाब और ढाबा निर्माण की थी योजना (Betul Crime News)
पहले मामले में 5 जनवरी 2025 को फरियादी रामदयाल मासतकर, उम्र 67 वर्ष, निवासी भगतसिंह वार्ड, सदर बैतूल ने थाना कोतवाली उपस्थित होकर रिपोर्ट की कि वे वन विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उन्होंने अपनी डोक्या में स्थित कृषि भूमि में तालाब निर्माण तथा ग्राम दनोरा की भूमि पर भवन निर्माण कर ढाबा संचालन हेतु किराये पर देने का विचार किया था।

डेविड-लवकेश को दिया था ठेका (Betul Crime News)
उक्त कार्यों का ठेका डेविड पिता उत्तमदास चौहान एवं लवकेश पिता उत्तमदास चौहान, निवासी झारखंड टांडा को 17 जनवरी 2023 को क्रमश: 4 लाख एवं 20 लाख रुपये में देना तय हुआ। इसके एवज में फरियादी द्वारा स्टेट बैंक गेंदा चौक, सदर बैतूल के चेक से 4,84,000 रुपये, नगद 5,40,000 रुपये तथा फोन-पे के माध्यम से 35,000 रुपये, कुल 10,59,000 रुपये दिए गए। आरोपियों ने यह दोनों कार्य न कर रकम हड़प ली।

लाखों का ले लिया था पंप से पेट्रोल (Betul Crime News)
दूसरे प्रकरण में 30 मई 2025 को फरियादी उमेश नागले, उम्र 37 वर्ष, निवासी अम्बेडकर वार्ड, चक्कर रोड, बैतूल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार उनके पेट्रोल पंप पर एसडी कंस्ट्रक्शन के संचालक लवकेश पिता उत्तमदास चौहान एवं डेविड पिता उत्तमदास चौहान, निवासी मानस नगर, सदर बैतूल द्वारा विभिन्न तिथियों में पेट्रोल-डीजल प्राप्त कर 41,50,245 रुपये की धोखाधड़ी की गई। उक्त फर्म के खाता क्रमांक 40084455113 का संचालन दोनों आरोपी मिलकर करते थे।
अभिरक्षा में लेकर की गई पूछताछ (Betul Crime News)
दोनों ही मामलों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने दोनों मामलों में धोखाधड़ी करना स्वीकार किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
- Read Also: Honeytrap Case MP: न्यूड वीडियो बनाकर वसूले डेढ़ लाख, हनीट्रैप गिरोह की महिला समेत 4 गिरफ्तार
कार्रवाई में इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, सहायक उप निरीक्षक जगदीश नावरे, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, शिव, आरक्षक नितिन चौहान, उज्ज्वल दुबे, एवं संदीप भलावी की सराहनीय भूमिका रही। (Betul Crime News)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com