Betul Crime News : बैतूल। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का खामियाजा एक मासूम बेटी को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। पत्नी से विवाद के बाद पति ने एक साल की बेटी पर गुस्सा उतारते हुए उसे दो बार जमीन पर पटक दिया। इससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 2 नवंबर 2024 की शाम करीब 6 बजे, तुकाराम पिता झोरे शैलूकर (उम्र 30 वर्ष) निवासी ग्राम सोनोरा, अपनी बहन जसवंती के घर ग्राम मानी में पत्नी लक्ष्मी और एक वर्ष की मासूम बेटी छतरु उर्फ राजवंती के साथ मेहमानी में आया था।

मासूम बेटी पर उतारा गुस्सा
घटना के समय तुकाराम और उसकी पत्नी लक्ष्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके कारण तुकाराम को अत्यधिक क्रोध आ गया। तुकाराम ने अपनी ही मासूम बेटी छतरु उर्फ राजवंती को गुस्से में उठाकर दो बार जमीन पर जोर से पटक दिया। इस दर्दनाक कृत्य के परिणामस्वरूप बच्ची के कानों से खून बहने लगा।
मोर्शी में इलाज के दौरान मौत
तुकाराम की बहन जसवंती ने बच्ची की हालत देखकर उसे तुरंत तुकाराम से अलग किया और इलाज के लिए गांव के स्थानीय दवाखाने लेकर गई। गंभीर हालत देखते हुए बच्ची को महाराष्ट्र के मोर्शी अस्पताल भेजा गया। जहां बच्ची को उसके पिता तुकाराम द्वारा भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई।
तत्काल गिरफ्तारी के दिए निर्देश
इस हृदय विदारक घटना की जानकारी मिलते ही आठनेर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया को सूचित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की तत्काल गिरफ्तार किए जाने हेतु थाना प्रभारी आठनेर को निर्देशित किया गया।
मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
आठनेर पुलिस द्वारा बालिका की हत्या के जुर्म में आरोपी तुकाराम पिता जगलिया शेलूकर के खिलाफ धारा 103 बीएनएस (भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी तुकाराम को आज गिरफ्तार किया और उसे न्यायालय भैंसदेही में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
इस संवेदनशील मामले के खुलासे में आठनेर थाना प्रभारी निरीक्षक बबीता धुर्वे, उप निरीक्षक नितिन उइके, सहायक उप निरीक्षक दिनेश धुर्वे, आरक्षक अनूप सोनी, गिरिराज और धाकड़ ने तत्परता से कार्रवाई की और आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की। उनके इस प्रयास के लिए पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया द्वारा सराहना की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने की यह अपील
पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया ने इस घटना को लेकर एक विशेष अपील जारी की है, जिसमें बच्चों के प्रति समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया गया है।
उन्होंने कहा कि बच्चे समाज का भविष्य हैं और उनकी सुरक्षा सभी का नैतिक दायित्व है। माता-पिता और अभिभावकों को बच्चों के प्रति धैर्य और संवेदनशीलता से व्यवहार करना चाहिए। छोटी-छोटी बातों पर गुस्से में आकर बच्चों के साथ हिंसा करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह समाज के लिए भी घातक है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com