⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)
Ajab Gajab : अभी तक निजी परेशानियों और व्यक्तिगत सुविधाएं नहीं मिलने पर महिलाओं द्वारा पति का घर छोड़ मायके चले जाने के मामले हमने सुने हैं। लेकिन, मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक महिला ने ऐसे एक कारण से अपना ससुराल और पति को छोड़ मायके चली गई, जिसे सुनकर शायद ही किसी को यकीन हो।
इस महिला ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसके ससुराल तक पहुंचने के लिए नदी पर पुल नहीं है। यह महिला बैतूल विकासखंड की ग्राम पंचायत सावंगा के ग्राम सिहार की रहने वाली है। महिला के पति ने इस संवाददाता के समक्ष वीडियो रिकॉर्डिंग में अपने बयान दर्ज करवाते हुए स्वयं इस बारे में जानकारी दी।
पुल बन जाएगा तो वापस आ जाउंगी
सिहार निवासी इस महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी ने साफ कह दिया है कि जब तक ताप्ती नदी पर पुल नहीं बनेगा, तब तक वह वापस नहीं आएगी। जिस दिन नदी पर पुल बन जाएगा, वह किसी के बुलाने या लेने आने का रास्ता नहीं देखेगी, बल्कि बिना बुलाए खुद ससुराल चली आएगी।
ताप्ती नदी किनारे बसा है सिहार गांव
गौरतलब है कि सिहार ग्राम ताप्ती नदी के किनारे बसा है। इस नदी पर आज तक पुल नहीं बना है। ग्रामीणों को इस गांव और अपने घर जाने के लिए पहले ताप्ती नदी पार करना होता है। राशन के लिए भी उचित मूल्य दुकान पहुंचने के लिए भी यही नदी पार करना होता है। बारिश में नदी को पार करना बड़ा खतरनाक होता है।
इसलिए हो रहा महिलाओं का मोहभंग
बरसात में इस गांव का संपर्क दूसरे गावों से टूट जाता है। ऐसे में ग्रामीणों को खासी परेशानियां उठानी पड़ती है। यही कारण है कि इस गांव की महिलाओं का गांव से मोह भंग हो रहा है। वहीं इस महिला ने तो गांव को छोड़ कर एक पहल भी कर दी है। ग्रामीण लंबे समय से पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com