रात में एसपी कार्यालय और जेएच के सामने 4 जगह चोरी फिर दिनदहाड़े महिला के गले से उड़ाया मंगलसूत्र

Betul Crime News : बैतूल। नर्मदापुरम रेंज के डीआईजी जगत सिंह राजपूत इन दिनों वार्षिक निरीक्षण पर बैतूल में हैं। इसके बावजूद चोर लुटेरों पर पुलिस का जरा भी कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है। वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
मंगलवार-बुधवार की रात चोरों ने जहां 4 दुकानों के ताले तोड़ डाले। वहीं आज दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र उड़ा दिया। चोरों के हौसलों का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चोरों ने एसपी कार्यालय के सामने एक पान ठेले के ताले तोड़ डाले तो वहीं एसपी बंगले से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित जेएच कॉलेज के सामने तीन दुकानों को भी अपना निशाना बना लिया। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : OnePlus 12 : फ्लैगशिप फीचर के साथ जल्द लॉन्च होगे OnePlus के दो स्मार्टफोन, कीमत हुई लीक
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चंद्रशेखर वार्ड निवासी पुष्पलता पवार गंज से अपने पति के साथ घर आ रही थी। वे जैसे ही सर्वोदय स्कूल के पास वाली गली में पहुंची, एक स्कूटी चालक महिला के गले से मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। महिला को बचने का अवसर भी नहीं मिला।अचानक हुई इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग मौके पर एकत्रित हुए। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Shri Ram Bhajan : तेलुगु भाषा में सुनें भगवान श्री राम का सुंदर भजन “राघव रामा श्री रघु रामा”….
रात में हुई चोरी की घटनाएं (Betul Crime News)
वारदात- 1 : चोरी की पहली घटना जेएच कालेज के सामने एक टी स्टाल पर घटित हुई। संचालक शुभम सोनी ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखी गैस टंकी, चूल्हा, सहित नगद 10 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया। शुभम ने बताया कि दुकान में एक कॉलेज छात्रा का लेपटॉप भी रखा हुआ था उसे भी चोर लेकर चले गए। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Humane Ai Pin: महंगे फोन की छुट्टी करेगा ये AI डिवाइस, इस महीने से होगी बिक्री शुरू, जानें कीमत
वारदात- 2 : चोरों ने जे एच कालेज के सामने स्थित एक नहीं बल्कि तीन दुकानों के ताले तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दूसरी घटना में चोरों ने दिनेश पवार के पान ठेले को अपने निशाने पर लिया। ताला तोड़कर चोर दुकान में घुसे और सिगरेट, पाउच समेत लगभग 5 हजार की नगदी चोरी कर फरार हो गए। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : IAS Success Story: पिता को था कैंसर, नहीं टूटा हौसला, UPSC क्लियर कर महज 22 साल की उम्र में रितिका जिंदल बनीं IAS
वारदात- 3: जेएच के सामने ही चोरों ने एक कपड़े की दुकान में अपने कारनामे को अंजाम दिया है। यहां पारस सोनी पिछले लंबे समय से कपड़े की दुकान संचालित कर रहे हैं। श्री सोनी ने बताया कि, दुकान में बिक्री के लिए रखे कपड़े वे पलंग पेटी में रखकर ताला लगा देते हैं। बीती रात चोरों ने पलंग पेटी का ताला तोड़ा और पलंग पेटी में रखे कपड़े ले भागे। चोरी की वारदात में उन्हें भी हजारों का नुकसान झेलना पड़ा है। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Govansh Ki Taskari : गौरक्षकों ने 20 किमी पीछा कर पकड़ा वाहन, ठूंस-ठूंस कर भरे थे 46 गोवंश
वारदात-4: चोरों के हौसले इतने ज्यादा बुलंद हैं कि उन्हें एसपी कार्यालय के सामने भी चोरी की वारदात को अंजाम देने में जरा भी डर नहीं लगा। कार्यालय की बाउंड्रीवाल से लगे गजानन बीटल टेंपल का ताला भी चोरों ने बड़ी आसानी से तोड़ डाला। दुकान संचालक विक्की गौतम ने बताया कि दुकान में रखे सभी सिगरेट के पैकेट और पाउच समेत चोर नगद रुपये ले गए हैं। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal Aur Panchang: आज महाकाल की कृपा से बदलेगी इन 4 राशि वालों की किस्मत, होगा धन लाभ, यहां देखें पंचांग
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com