
Govansh Ki Taskari : बैतूल। राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने गोवंश की तस्करी कर रहे एक और वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस वाहन का 20 किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ा गया। इसमें ठूंस-ठूंस कर क्रूरतापूर्वक 46 गोवंश भरे हुए थे। गौ तस्कर चलती गाड़ी से कूद कर फरार हो गए।
संगठन के बैतूल ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष स्वप्रिल छोटू पवांर ने बताया कि क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवराज कुशवाह ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय को सूचना दी थी कि गौवंश से भरी आईसर गाड़ी भोपाल की ओर से भागकर आपके बैतूल की ओर आ रही है। (Govansh Ki Taskari)
इस पर संगठन के पदाधिकारियों ने गौवंश से भरी गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई। इसके लिए दो टीम बनाई गई। एक टीम पाढर क्षेत्र में और एक कोसमी पर खड़ी थी। (Govansh Ki Taskari)
- यह भी पढ़ें : Khatu Shyam Bhajan : आज सुनें खाटू श्याम का दिल को छू लेने वाला प्यारा भजन “श्यामा प्रीत म तोसे लगा बैठा हूं”…
पाढर से शुरू किया पीछा करना (Govansh Ki Taskari)
तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि गाड़ी क्रमांक आरजे-17/जीसी-0892 सफेद कलर के आईसर ट्रक का संगठन के पदाधिकारियों ने पाढर से पीछा करना शुरू किया तो यह देख कर गौ तस्कर गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने लगा। (Govansh Ki Taskari)
- यह भी पढ़ें : Redmi K70 Pro : Redmi ने लॉन्च किया दुनिया के सबसे तेज फोन, iPhone 15 से आधे से भी कम है कीमत
चकमा देने वापस उसी दिशा में भागा (Govansh Ki Taskari)
बैतूल में भारत-भारती से फिर गौवंश की गाड़ी को भोपाल की ओर मोड़ कर संगठन के सदस्यों चकमा देकर भागने लगा। इसी बीच भारत भारती के पास दो ट्रकों से जाम लगाकर गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। प्रखंड संयोजक राजा कुंभारे ने बताया कि रास्ता ब्लॉक देख तस्कर चलती गाड़ी से कूद कर फरार हो गए। (Govansh Ki Taskari)
ले जाया जा रहा था कत्लखाने (Govansh Ki Taskari)
प्रखंड उपाध्यक्ष रोहित भलावी ने बताया कि आईसर ट्रक में डबल पार्टिशन में पटिया बिछा कर चारों ओर से गाड़ी को त्रिपाल से ढंक कर अंदर फोम प्लाई लगाकर एक के ऊपर एक छली में गौवंश के पैरों को रस्सियों से बांध कर महाराष्ट्र कत्लखाने काटने के लिए ले जाया जा रहा था। (Govansh Ki Taskari)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes : बाराती बेहोश होते-होते बचे जब विदाई के वक्त लड़की ने रोते हुए दूल्हे से कहा…
पहले भी चार बार पकड़ाया वाहन (Govansh Ki Taskari)
गाड़ी में 46 नग गोवंश थे। जिनमें से एक की मौत हो गई थी। गौवंश को सुरक्षित भयावाड़ी स्थित मां ताप्ती गौ शाला संगठन की मदद से पहुंचाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि इस गाड़ी पर पहले से भी चार मामले गौवंश तस्करी के दर्ज हैं। गाड़ी का मालिक सारंगपुर का है। जिन पर भी मामले दर्ज होने चाहिए। (Govansh Ki Taskari)
कार्यवाही में इनका रहा सहयोग (Govansh Ki Taskari)
इस पूरी कार्यवाही में पुलिस विभाग के एसआई नितिन उइके, बीपी बुंदेला, एएसआई जगदीश नावरे, दिलदार सिंह भारके, हेड कांस्टेबल नरेंद्र साहू, भजनलाल चौहान, संगठन के पदाधिकारियों में प्रांत सह समन्वयक भीम यादव, प्रांत सह मंत्री राजा चौहान, जिला युवा संयोजक नितिन पटेल, प्रखंड उपाध्यक्ष राहुल खवादे, तहसील संयोजक विक्रांत कनाठे का सहयोग रहा। (Govansh Ki Taskari)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusion : बुद्धिमान व्यक्ति ही बता पाएंगा कौन है बच्चे का असली पिता, 20 सेकंड में करें चैलेंज पूरा
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
कृषि अपडेट और देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से |