बैतूल जिला अपडेट

Betul Crime News: महिला की हत्या का खुलासा, रुपये के लेन-देन को लेकर उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News: महिला की हत्या का खुलासा, रुपये के लेन-देन को लेकर उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

Betul Crime News: मध्यप्रदेश (Madhayapradesh) के बैतूल में शुक्रवार को दिव्यांग महिला की चाकू मारकर हत्या (Betul Murder) के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या रुपये के लेन-देन को लेकर हुई थी। पुलिस ने आरोपी युवक को आठनेर थाना (Athner Thana) क्षेत्र के गांव चकोरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 23 दिसंबर 2022 को फरियादी अंकित पिता शेषराव कंगाले 25 साल निवासी डॉन बॉस्को के सामने जय प्रकाश वार्ड, सदर बैतूल ने थाना कोतवाली बैतूल में मामले की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 302 भादंवि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूध्द कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

Betul Crime News: महिला की हत्या का खुलासा, रुपये के लेन-देन को लेकर उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रसाद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन में उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल व गठित टीम द्वारा तत्काल मौके का मुआयना किया गया। मृतिका के बेटे के कथनों के अनुसार फरियादी द्वारा प्रथम दृष्टया संदेही दिलीप धुर्वे का होना बताया गया था। जिसके आधार पर मृतिका के मोबाईल नंबर की डिटेल निकाली गई।

काल डिटेल का अवलोकन करने पर पाया गया कि मृतिका व दिलीप धुर्वे में बातचीत हुई है। मृतिका के साथ दिलीप धुर्वे का पैसों के लेन देन को लेकर बार-बार विवाद होना व साथ ही सब्जी की दुकान लगाने की जगह को लेकर विवाद था। मृतिका दिलीप पर सायकल रखने का बार-बार आरोप लगा रही थी। 22 दिसंबर को पैसों के लेन देन के विवाद को लेकर कहा सुनी हुई थी।

इसी बीच आवेश में आकर दिलीप धुर्वे ने सब्जी काटने के चाकू से वार किया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी के विरूद्ध पूर्व में आवेदिका की शिकायत पर थाना आठनेर में धारा 107, 116 (3) की कार्यवाही की गई तथा थाना कोतवाली में पुलिस द्वारा पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 151 सीआरपीसी एवं इस्तगासा धारा 107, 116 (3) जाफ्ता फौजदारी के तहत की जाकर सक्षम न्यायालय पेश किया गया था।

फरियादी के संदेह व मोबाईल नंबर के काल डिटेल के अनुसार तथा मृतिका की पूर्व की शिकायत से अनावेदक दिलीप धुर्वे की तलाश पतारसी की जाकर बमुश्किल पकड़ा गया। जिससे पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी दिलीप पिता नाहड धुर्वे उम्र 27 साल निवासी ग्राम चकोरा तहसील मुलताई थाना आठनेर को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

English Title: Betul Crime News: The murder of a woman was disclosed, she was killed for a transaction of Rs, the accused arrested

Also Read: 

Corona Update : कोरोना महामारी से बचाव के लिए यहां शुरू हुआ सात दिवसीय हनुमान चालीसा पाठ

Sher ka video: अकेला पाकर शेरनियों के झुंड ने कर दिया हमला, तभी आ गया भैंसे का साथी, फिर शेरनियों ने…

Indore Mandi Bhav Today : आज के इंदौर मंडी के भाव (दिनांक 24 दिसंबर 2022)

Shanivar Ke bhajan: शनिवार स्‍पेशल भजन-आज सुुनें शनिदेव का बहुत ही प्‍यारा भजन, संकट हर लेते हैं शनिदेव

Related Articles

Back to top button