बैतूल अपडेट

Betul Crime News: पत्नी को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला गिरफ्तार, करता था मारपीट, मांगता था पांच लाख रुपए

Betul Crime News: Arrested for abetting wife to commit suicide, used to beat her, demanded five lakh rupees

Betul Crime News: पत्नी को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला गिरफ्तार, करता था मारपीट, मांगता था पांच लाख रुपए

Betul Crime News: बैतूल जिले की साईखेड़ा थाना पुलिस ने अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक ओर जहां शक करके पत्नी के साथ मारपीट करता था। वहीं दूसरी ओर उसे मायके से पांच लाख रुपए लाने का भी कहता था। इन्हीं सब से त्रस्त होकर पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस ने बताया कि 20 अप्रैल को अस्पताल चौकी बैतूल से जीरो की मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना साईखेड़ा में धारा 174 का मामला कायम कर जांच की गई। जांच के दौरान मृतिका दीपिका पति राजेन्द्र कापसे उम्र 31 साल निवासी ग्राम जावरा थाना साईखेड़ा के माता-पिता एवं भाइयों से पूछताछ की गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि मृतिका की शादी वर्ष 2011 में राजेन्द्र कापसे से हुई थी। मृतिका की दो बेटियां हैं।

राजेन्द्र कापसे मृतिका दीपिका को आए दिन बिना कारण शक करके मारपीट कर झगड़ा करता था। साथ ही मकान बनाने के लिये 5 लाख रूपये मांगता था। राजेन्द्र कापसे ने मृतिका को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। राजेन्द्र कापसे के इस तरह के व्यवहार से तंग आकर व मानसिक प्रताड़ना से दुष्प्रेरित होकर 18 अप्रैल को मृतिका दीपिका कापसे ने अपने ससुराल ग्राम जावरा में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय बैतूल में उसकी मृत्यु हो गई।

आरोपी राजेन्द्र कापसे का कृत्य धारा 306 भादंवि का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, अनुविभागीय अधिकारी सृष्टि भार्गव के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। इस पर थाना साईखेड़ा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेन्द्र उर्फ राजू पिता कुंडलिक कापसे निवासी जावरा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही जेआर पर न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकांत डेहरिया, एएसआई धनसिह सल्लाम, हेड कांस्टेबल बलवीर मर्सकोले, आरक्षक नरेन्द्र कुशवाह, विनोद साहू, संतराम उइके, सैनिक मुंशीलाल सिरसाम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button