Betul Breaking News: फॉरेस्ट के तीनों एसडीओ का कटेगा वेतन, पटवारी पर होगी कार्यवाही

Betul Breaking News: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रात: 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में आठनेर तहसील के ग्राम धामोरी निवासी बुजुर्ग नामदेव चरपे ने वृद्धा पेंशन को चालू किए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जिला पंचायत आठनेर सीईओ को तत्काल वृद्धा पेंशन शुरू किए जाने के निर्देश दिए। भैंसदेही तहसील के ग्राम झल्लार निवासी शेषराव कनाठे ने पंचनामा एवं प्रतिवेदन अनावेदक से दिलवाए जाने के लिए आवेदन दिया।

पटवारी पर कार्यवाही के निर्देश (Betul Breaking News)

प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही एसडीएम को पटवारी के खिलाफ कार्रवाई करने और 9 माह का रिकॉर्ड निकलवाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा आमला तहसील के ग्राम बोरदेही निवासी डॉ. आशीष बंशकार द्वारा लिवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए विधायक निधि से सहायता राशि दिलवाये जाने के आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

समय सीमा में करें निराकरण (Betul Breaking News)

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम नंबर-18 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवेदकों से प्राप्त आवेदनों के संधारण की स्थिति का अवलोकन भी किया। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

तीनों एसडीओ नहीं थे मौजूद (Betul Breaking News)

इसके अलावा कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में फॉरेस्ट विभाग के तीनों एसडीओ के अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिए, ताकि जिम्मेदारी और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके।

दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश (Betul Breaking News)

जनसुनवाई में घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम शोभापुर कॉलोनी निवासी गेंदलाल निरापुरे ने आवेदन के माध्यम से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी को तत्काल विकलांग प्रमाण पत्र बनवाए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर से रोजगार की मांग (Betul Breaking News)

बैतूल निवासी हरिया बंशकार ने रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

चिचोली तहसील के पाथाखेड़ा निवासी रामाधार आर्य द्वारा ट्यूबवेल का कनेक्शन खेत में करवाए जाने के आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को प्रकरण का तत्काल निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।

अतिक्रमण हटाने तहसीलदार को दिए निर्देश (Betul Breaking News)

जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम साईंखेड़ा निवासी गगन लावसायेर ने मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

आठनेर निवासी सुभाष चंद्र जैसवाल ने कॉम्प्लेक्स परिसर के सामने हुए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आठनेर तहसीलदार को तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए।

पूर्णा से पानी नहीं देने की शिकायत (Betul Breaking News)

भैंसदेही निवासी शांताबाई प्रजापति ने पूर्णा से पानी नहीं दिए जाने की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। बैतूल तहसील के ग्राम बारव्ही निवासी देवीदास धोटे ने आवासीय पट्टा दिए जाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैतूल तहसीलदार को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

नहीं मिली आर्थिक सहायता राशि (Betul Breaking News)

बैतूल तहसील के ग्राम गोदरा निवासी शांति बाई उइके ने पति के मृत्यु उपरांत कृषि कल्याण से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment