Betul Bijali Sankat : चलने से ज्यादा जल रहे ट्रांसफार्मर, फसलों पर पड़ रहा असर, क्षमता बढ़ाने लिखा महाप्रबंधक को पत्र

Betul Bijali Sankat : चलने से ज्यादा जल रहा ट्रांसफार्मर, फसलों पर पड़ रहा असर, क्षमता बढ़ाने लिखा महाप्रबंधक को पत्र
Betul Bijali Sankat : चलने से ज्यादा जल रहा ट्रांसफार्मर, फसलों पर पड़ रहा असर, क्षमता बढ़ाने लिखा महाप्रबंधक को पत्र

Betul Bijali Sankat : मुलताई। गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए बिजली बड़ी समस्या बन रही है। जगह-जगह ट्रांसफार्मर जलने से किसानों को परेशानी हो रही है। परमंडल में भी पांच बार डीपी जल चुकी है।

वलनी सहित अन्य गांवों से भी लगातार डीपी के जलने की खबर आ रही है। डीपी के जलने के बाद समय पर डीपी बदल भी नहीं रही है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पानी नहीं मिलने से उनकी फसलें सूख रही है। (Betul Bijali Sankat)

ग्राम परमंडल के किसान हरि चौरे, विनोद इंगले, किशोरी झाड़े, गजानन झाड़े, मिश्री झाड़े, देवीदास नरवरे, हेमराज नरवरे आदि किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से फसलों का नुकसान हो रहा है। किसानों ने कहा कि शंकर चौरे वाला 63 केवी ट्रांसफार्मर इस रबी सीजन में टीसी लोड बढ़ने के कारण गत डेढ़ माह में पांच बार जल गया है। (Betul Bijali Sankat)

डेढ़ माह में एक महीने से अधिक समय तक मोटर पंप बंद रहने से फसल सूख रही है। पशुओं को पानी पिलाने की भी समस्या खड़ी हो गई है। जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है। (Betul Bijali Sankat)

किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर का भार बढ़ाने के लिए कनिष्ठ अभियंता को कई बार आवेदन भी दिया गया था। लेकिन किसानों की समस्या नहीं सुनी गई। (Betul Bijali Sankat)

डॉ. सुनीलम ने बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से उत्पन्न समस्या को हल कराने हेतु जीएम बैतूल को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर उक्त 65 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 100 केवी करने की मांग की है। (Betul Bijali Sankat)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Optical Illusion: इस तस्वीर मे छिपा है लड़की की अलावा एक और चेहरा, क्‍या आप ढूंढ पाएंगे? 10 सेकंड में करें चैलेंज पूरा

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News