
Betul Bijali Sankat : मुलताई। गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए बिजली बड़ी समस्या बन रही है। जगह-जगह ट्रांसफार्मर जलने से किसानों को परेशानी हो रही है। परमंडल में भी पांच बार डीपी जल चुकी है।
वलनी सहित अन्य गांवों से भी लगातार डीपी के जलने की खबर आ रही है। डीपी के जलने के बाद समय पर डीपी बदल भी नहीं रही है। इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। पानी नहीं मिलने से उनकी फसलें सूख रही है। (Betul Bijali Sankat)
ग्राम परमंडल के किसान हरि चौरे, विनोद इंगले, किशोरी झाड़े, गजानन झाड़े, मिश्री झाड़े, देवीदास नरवरे, हेमराज नरवरे आदि किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से फसलों का नुकसान हो रहा है। किसानों ने कहा कि शंकर चौरे वाला 63 केवी ट्रांसफार्मर इस रबी सीजन में टीसी लोड बढ़ने के कारण गत डेढ़ माह में पांच बार जल गया है। (Betul Bijali Sankat)
डेढ़ माह में एक महीने से अधिक समय तक मोटर पंप बंद रहने से फसल सूख रही है। पशुओं को पानी पिलाने की भी समस्या खड़ी हो गई है। जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक नुकसान हो रहा है। (Betul Bijali Sankat)
किसानों ने बताया कि ट्रांसफार्मर का भार बढ़ाने के लिए कनिष्ठ अभियंता को कई बार आवेदन भी दिया गया था। लेकिन किसानों की समस्या नहीं सुनी गई। (Betul Bijali Sankat)
- यह भी पढ़ें : New Moter Vehical Act: नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में थमे सैकड़ों बसों और ट्रकों के पहिए, यात्री परेशान
डॉ. सुनीलम ने बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से उत्पन्न समस्या को हल कराने हेतु जीएम बैतूल को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर उक्त 65 केवी के ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाकर 100 केवी करने की मांग की है। (Betul Bijali Sankat)
- यह भी पढ़ें : Hindi Jokes: प्रेमिका- जानू मैं अपना पर्स घर पर ही भूलकर आ गई हूं, मुझे एक हजार रुपये….
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇