अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी

▪️निखिल सोनी, आठनेर
Betul Crime News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में साल की शुरूआत एक सनसनीखेज घटना से हुई है। आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पुसली सवासन के पास स्थित मोहन किराड़ नामक व्यक्ति के खेत से घास में छिपाई हुई एक 3 दिन पुरानी अविवाहित युवती की लाश बरामद की गई है।
शनिवार से इस घटना को लेकर जमकर अफवाह क्षेत्र में फैली थी, जो सोमवार को सच साबित हुई है। आठनेर पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए तत्काल छानबीन शुरू कर दी थी। आठनेर पुलिस ने इसकी सूचना सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों दी। (Betul Crime News)

इस पर बैतूल से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने भी सोमवार को पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच टीम के साथ इस मामले की विवेचना शुरू कर दी है। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Success Story : पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए मंदिर में खींचते थे फोटो, आज खड़ी कर दी 6500 करोड़ की कंपनी
एएसपी ने की घटना की पुष्टि (Betul Crime News)
उक्त घटना की पुष्टि करते हुए घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी कमला जोशी ने बताया कि फिलहाल यह जानकारी सामने आई है कि मृतिका सवासन गांव की निवासी हैं। लेकिन, अभी मौत का कारण अज्ञात है। पुसली गांव के एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। (Betul Crime News)

एसडीओपी बोले- जल्द होगा खुलासा (Betul Crime News)
इधर भैंसदेही एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य ने बताया कि युवती की लाश बरामद की गई है। आठनेर टीआई इस मामले में जांच कर रहे हैं। पुलिस शीघ्र इस मामले का खुलासा करेगी। आठनेर पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Optical Illusions: सुबह से शाम हो गई लेकिन नहीं खोज पाए तस्वीर में छिपी कार, दम है तो 10 सेकंड में खोजकर दिखाइए
पुलिस ने मौके से जुटाए साक्ष्य (Betul Crime News)
पुलिस फिलहाल पूरे मामले को लेकर गंभीर है। इस मामले में घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने एफएसएल की टीम भी डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची थी। जिनके द्वारा घटनास्थल से कुछ सबूत जुटाए गए हैं। मृतिका की उम्र को लेकर पुलिस ने फिलहाल कुछ बताने से इंकार किया है। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : Hindi Jokes: प्रेमिका- जानू मैं अपना पर्स घर पर ही भूलकर आ गई हूं, मुझे एक हजार रुपये….
पुलिस की तत्परता की प्रशंसा (Betul Crime News)
आठनेर टीआई राजन उइके ने गंभीरता दिखाकर इस मामले में एक्शन लिया था। पुसली की जनप्रतिनिधि और जनपद उपाध्यक्ष रेखा कमलेश सोलंकी ने पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा क हैी। इधर पूरे मामले में पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है। पुलिस पूरे मामले का खुलासा भी शीघ्र करेंगी। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission : नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों को DA के साथ मिलेगी एक और खुशखबरी, जानें क्या है?
संदेही से हो रही पूछताछ (Betul Crime News)
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पुसली गांव के एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इधर ग्रामीण सूत्रों ने उक्त मृतिका की हत्या होने की आंशका जाहिर की हैं। (Betul Crime News)
- यह भी पढ़ें : New Moter Vehical Act: नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में थमे सैकड़ों बसों और ट्रकों के पहिए, यात्री परेशान
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇