
▪️राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul Accident News: मुलताई ब्लॉक के ग्राम सांडिया के पास एक पिकअप को आज एक डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे कि पिकअप पलट गई और पिकअप में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर एंबुलेंस नहीं होने से आग बुझाकर आ रही दमकल के द्वारा घायलों को मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद डंपर मौके से फरार हो गया है।
दमकल के कर्मचारी गिरीश पीपले, राहुल चंडालिया, सुमित पूरी ने बताया कि वह आगजनी की घटना से वापस आ रहे थे। सांडिया के पास एक पिकअप के पलटने से चार लोग गंभीर रूप से घायल पड़े हुए थे और तड़प रहे थे। उन्होंने तुरंत ही दमकल में चारों घायलों को डालकर मुलताई के सरकारी अस्पताल पहुंचाया है।
घायल जितेंद्र पिता गुलाबराव निवासी रायआमला ने बताया कि वह टमाटर बेचने के लिए मुलताई आए थे और टमाटर बेचकर मुलताई से वापस जा रहे थे। तभी सांडिया के पास उनकी पिकअप को डंपर ने टक्कर मार दी। पिकअप में भावेश पिता गंगाधर (15 साल), जितेंद्र (32साल), मयंक ( 23साल), वासुदेव (30साल) सवार थे। यह सभी घायल हुए हैं। इधर भावेश और मयंक को गंभीर चोटे आई हैं। हालत खराब होने से दोनों को बैतूल रेफर किया जा रहा है।
- Also Read:Betul Election news : मुलताई में 80% से ज्यादा मतदान, महिला अफसरों ने दिखाई प्रशासनिक क्षमता
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇