बैतूल जिला अपडेट

Betul Accident: ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 40 लोग घायल, चार गंभीर; पूजन करने जा रहे ग्रामीण हुए हादसे का शिकार

Betul Accident: Tractor trolley overturned, 40 people injured, four serious; Villagers going to worship became victims of an accident

Betul Accident: ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 40 लोग घायल, चार गंभीर; पूजन करने जा रहे ग्रामीण हुए हादसे का शिकार

Betul Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के भीमपुर विकासखंड में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से उसमें सवार 40 लोग घायल हो गए। इनमें चार को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा ग्राम डोडाजाम के पास हुआ। हादसे का शिकार हुए ग्रामीण महाराष्ट्र के धारणी और चिपौली समेत अन्य ग्रामों के हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के धारणी, चिपौली समेत अन्य गांवों के लोग भैंसदेही के गुप्तवाड़ा मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर सोमवार सुबह जा रहे थे। भीमपुर के कुनखेड़ी–डोडाजाम के पास सुबह करीब चार बजे ट्रैक्टर चालक रास्ता भटक गया। वह ट्रैक्टर को भैंसदेही मार्ग के बजाय उत्तरी घाट की ओर ले गया। घाट में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे ट्रैक्टर में सवार सभी लोग घायल हो गए। जैसे तैसे डायल 100 को सूचना दी गई। इसके बाद सभी घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।

Betul Accident: ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 40 लोग घायल, चार गंभीर; पूजन करने जा रहे ग्रामीण हुए हादसे का शिकार

मोहदा थाना प्रभारी संतोष टेकाम ने बताया कि धारणी महाराष्ट्र के लगभग 40 लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर गुप्तवाड़ा स्थित देव स्थल दर्शन के लिए जा रहे थे। अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। भीमपुर से कुनखेड़ी डोडाजाम के उत्तरी घाट में हादसा हुआ है। भीमपुर से करीब 35 किमी की दूरी होने और मोबाइल का कवरेज भी मौके पर नहीं था। हादसे में महाराष्ट्र के धारणी समेत अन्य जगह के लोग घायल हुए हैं।(Betul Accident)

घायलों में काबूबाई पति रामकिशन भिलवाकर 45 वर्ष,  लखभाय पति मोहन कासडेकर उम्र 35 वर्ष, सुगंती पति बापूराव जाम्बेकार, भूजीलाल ठिकारे, काल्या भैयालाल भिलावकर, रविन्द्र रामलाल कडेकर,  राजेन्द्र रामलाल उम्र 8 वर्ष, सुमन पति रामलाल, रमेश पिता लालजी सिलेकार, सुन्दर बाई पति हिरालाल, हीरा पति लच्छू सेलेकर, चंद्रा बाई सैलेकर, करीना  छोटेलाल, सलिता रमेश, सचिन रामा,  चरकाय बाई पति रामचन्द्र पाठक, अकला बाई मंशाराम पिता गंगाराम, सुन्दर बाई गंगाराम, ओमप्रकाश रामा,  शिकारी ओमकार, लक्ष्मन सोमा, रामा सोना, लखन लाल, रामचन्द, सुंदा बाई, वैष्णवी मुकेश दो साल, बुंदिया बाई, बेबी बाई, शांति बाई और प्यारे लाल घायल हुए हैं।

Related Articles

Back to top button