Apache का धिंगाना मचा देंगी सस्ती स्पोर्टी Bajaj Pulsar, दमदार इंजन से मार्केट में कर रही एक तरफ़ा राज। आजकल भारतीय बाजार में अधिकतर ग्राहक स्पोर्टी लुक और अच्छी माइलेज वाली बाइक को प्राथमिकता देते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए Bajaj मोटर्स ने अपनी नई Bajaj Pulsar 125 लॉन्च की है। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में
Bajaj Pulsar 125 नए झक्कास फीचर्स
Bajaj Pulsar 125 बाइक में आपको काफी सारे नए फीचर्स देखने मिल जाते है। इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज और टैकोमीटर, हैजर्ड वार्निंग इंडिकेटर, कॉल और SMS अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म घड़ी जैसे काफी फीचर्स इस बाइक में शामिल किये गए है।
Bajaj Pulsar 125 का पॉवरफुल इंजन
Bajaj Pulsar 125 के इंजन की बात करे तो इस कार में आपको 124.45cc का सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन देखने मिल जाते है। यह इंजन 8,000 RPM पर 10bhp और 7,000 RPM पर 11Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक के इंजन को 5 स्पीड गियर के साथ में जोड़ा गया है। यह बाइक 50kmpl का शानदार माइलेज देती है।
Bajaj Pulsar 125 की कीमत
Bajaj Pulsar 125 की एक्स-शोरूम कीमत 89 हजार से शुरू होती है। इस बाइक में आपको काफी शानदार कलर ऑप्शन देखने मिल जाते है। वही इस कार का मुकाबला आपको TVS Apache और Honda SP125 से देखने मिल जाता है।
खास खबरे
- Betul Ganj Shopping Complex: 18.26 करोड़ में बनेगा 300 दुकानों का शॉपिंग कॉम्पलेक्स; विशाल पार्किंग और लिफ्ट भी होंगी
- Betul Mandi Bhav Today: बैतूल मंडी में 23 जून को गेहूं, चना और सोयाबीन के भाव में हलचल, देखें आज के भाव
- Wheat Price in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में गेहूं के भाव ₹1600 से ₹4251 प्रति क्विंटल तक पहुंचे, जानिए आपकी मंडी का रेट
- Cobra Rescue from Bike: बाइक के मॉस्क में छिपा बैठा था कोबरा, शुक्र था सुन ली उसकी फुफकार, देखें वीडियो
- Birth Certificate Before Hospital Discharge: नवजात शिशुओं को बड़ा तोहफा, अस्पताल से निकलने से पहले हाथ में होगा जन्म प्रमाण पत्र