Aphelion 2025 Earth Sun Distance: वैसे तो मानसून के कारण इस समय सूर्य दर्शन कम ही हो पा रहे हैं, लेकिन शायद आपको महसूस न हो कि सूर्य कल (3 जुलाई गुरूवार) को इस साल के लिये आपसे सबसे दूर (Earth Sun Distance) रहेगा। रात 1 बजे के बाद यह दूरी सबसे अधिक हो जाएगी। खगोल विज्ञान में इसे एफेलियन (Aphelion 2025) कहा जाता है।
नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू (Sarika Gharu) ने बताया कि (Astronomy News India) कल (3 जुलाई गुरूवार) को जब आप सोना आरंभ कर चुके होंगे, तब रात्रि 1 बजकर 24 मिनिट पर हमारी पृथ्वी सूर्य से 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी की दूरी (Sun Farthest from Earth) पर रहेगी। यह इस साल के लिये पृथ्वी की सूर्य से सबसे अधिक दूरी होगी।

जनवरी में आती सबसे नजदीक (Aphelion 2025 Earth Sun Distance)
सारिका ने बताया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा (Earth Orbit Facts) करती है। जिससे साल में वह जनवरी में सबसे नजदीक आती है तो जुलाई में वह सबसे दूर के बिंदु पर होती है। गुरूवार रात्रि यह सबसे अधिक दूरी (3 July Aphelion) पर होगी।

शुक्रवार सुबह यह रहेगी स्थिति (Aphelion 2025 Earth Sun Distance)
यही कारण है कि शुक्रवार सुबह जागकर अगर सूर्य दर्शन हों तो इस बात का ध्यान जरुर रखना कि आप आपसे इस साल के सबसे दूर स्थित सूर्य के दर्शन (Science Awareness News) कर रहे हैं। यह बात अलग है कि इससे कोई खास प्रभाव किसी पर नहीं पड़ेगा।
इस खगोलीय घटना की खास बातें (Aphelion 2025 Earth Sun Distance)
- 4 जनवरी को पृथ्वी की सूर्य से दूरी: 14 करोड़ 71 लाख 3 हजार 686 किमी
- 3 जुलाई को पृथ्वी की सूर्य से दूरी: मध्यरात्रि 1 बजकर 24 मिनिट पर 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी
- Read Also: Crop Insurance Scheme 2025: फसल बीमा सप्ताह शुरू, 31 जुलाई तक कराएं बीमा और पाएं आपदा में सुरक्षा
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com