
Accident On National Highway : बैतूल जिले के शाहपुर में भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे (Bhopal-Nagpur National Highway) पर एक पिकअप और छोटा हाथी वाहन की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। उधर मुलताई में एक बिजली ठेकेदार का शव फांसी पर लटका मिला है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
जिले के शाहपुर में बायपास पर बीती रात एक पिकअप और छोटा हाथी की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वहीं एक घायल है। बताया जाता है कि इस हादसे में मनोज उइके उम्र 25 वर्ष निवासी मंडीदीप की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। जबकि आकाश सिसोदिया घायल है। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार किया गया। (Accident On National Highway)

बताया जाता है कि नागपुर से मंडीदीप की ओर जा रहा छोटा हाथी शाहपुर बाईपास पर बीएसएनल ऑफिस के पीछे दूसरी ओर से आ रहे पिकअप वाहन से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन दो टुकड़ों में तब्दील हो गया। (Accident On National Highway)
छोटा हाथी में सवार मंडीदीप निवासी मनोज उइके की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के द्वारा रात में ही मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। (Accident On National Highway)
बिजली ठेकेदार का फांसी पर लटका मिला शव

मुलताई नगर के समीप ग्राम पंचायत कामथ में बालाजी सर्विसिंग सेंटर के पीछे शुक्रवार सुबह बिजली ठेकेदार फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (Accident On National Highway)
- यह भी पढ़ें : PM Jan Aushadhi Kendra : पीएम जन औषधि केंद्र खोल कर कर सकते हैं अच्छी कमाई, यहां करें आवेदन
इस संबंध में बालाजी सर्विसिंग सेंटर के पीछे रहने वाले सतीश बारंगे ने डायल हंड्रेड पर सूचना देकर बताया कि उनके घर रहने वाले किराएदार नवनीत गुर्जर उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटके हुए है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी। (Accident On National Highway)

जनवरी से रह रहे थे किराए पर
सतीश बारंगे की मां ने बताया कि जनवरी से नवनीत गुर्जर और वासुदेव विश्वकर्मा दोनों किराए से उनके घर ऊपर वाले ब्लॉक में रह रहे थे। आज सुबह भी करीब 8.30 बजे पीने के पानी की गुंडी देने के लिए नवनीत गुर्जर नीचे उतरा था। जिसके करीब 1 घंटे बाद मकान मालकिन ऊपर कमरे में पहुंची तो उसे नवनीत गुर्जर फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। (Accident On National Highway)
- यह भी पढ़ें : Betul Murder News : त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते हुई थी युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
फांसी पर लटका देख पुलिस को दी सूचना
वह उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देख कर घबरा गई। उन्होंने तत्काल अपने पुत्र सतीश बारंगे को जानकारी दी और उन्होंने डायल हंड्रेड को सूचना देकर बुलवाया। नवनीत गुर्जर के फांसी के फंदे पर लटके मिलने की सूचना उनके साथ काम करने वाले सुपरवाइजर वासुदेव विश्वकर्मा को लगी तो वह भी अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। (Accident On National Highway)
- यह भी पढ़ें : Betul Latest News : फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान, कई दमकलें कर रही बुझाने का प्रयास
दो दिन पहले साथी गया था अपने गांव
उन्होंने बताया कि वे दोनों साथ में ही रहते थे, लेकिन 2 दिन पहले कुछ काम से वे उनके गांव सिलादेही गए हुए थे। बताया जा रहा है कि नवनीत पिता अशोक गुर्जर निवासी चारखेड़ा हरदा टिमरनी पिछले 2006 से मुलताई क्षेत्र में बिजली के ट्रांसफॉर्मर लगाने में ठेकेदारी का काम कर रहे थे। विभिन्न कॉलोनियों और प्लांटों पर उनके द्वारा ट्रांसफार्मर लगाएजा चुके हैं। (Accident On National Highway)
इंदौर में रहता है ठेकेदार का परिवार
फिलहाल उनका परिवार इंदौर में रहता है। उनकी शादी हो चुकी थी, लेकिन काम के चलते वे यहां अपने सुपरवाइजर के साथ रहते थे। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतरवा कर सरकारी अस्पताल भिजवाया। उसके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। (Accident On National Highway)
- यह भी पढ़ें : Homemade Protein Powder: बाजार से खरीदने के बजाय घर पर बनाएं ये प्रोटीन पाउडर, खत्म होगी कमजोरी
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇